दिसंबर में 'एनिमल' समेत रिलीज हो रही हैं ये चर्चित फिल्में
दिसंबर में कई बड़ी फिल्म रिलीज होने वाली हैं, जिनकी राह दर्शक लंबे समय से देख रहे हैं। जहां रणबीर कपूर फिल्म 'एनिमल' लेकर आ रहे हैं, वहीं शाहरुख खान साल की सबसे चर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डंकी' के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं। उधर विक्की कौशल 'सैम बहादुर' दर्शकों के बीच पेश कर रहे हैं। आइए जानते हैं दिसंबर के महीने में कौन-कौन सी चर्चित फिल्में सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने वाली हैं।
'एनिमल'
रणबीर की इस फिल्म को लेकर दर्शकाें के बीच गजब का उत्साह नजर आ रहा है। खासकर ट्रेलर आने के बाद उत्सुकता और बढ़ गई है। फिल्म में रणबीर के अलावा रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में दिखेंगे। तृप्ति डिमरी भी इसमें अहम भूमिका निभा रही हैं। टी-सीरीज के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा है। 'एनिमल' 1 दिसंबर को हिंदी समेत कई क्षेत्रीय भाषाओं में रिलीज हो रही है।
'सैम बहादुर'
विक्की कौशल एक बेहतरीन अभिनेता हैं और अपने उम्दा अभिनय का परिचय वह कई दफा दे चुके हैं। 'सैम बहादुर' के ट्रेलर में भी इसकी बानगी दिख चुकी है। भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित इस फिल्म में विक्की मुख्य भूमिका में हैं। इसमें उनके साथ फातिमा सना शेख भी हैं जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी, सान्या मल्होत्रा फिल्म में अभिनेता की पत्नी बनी हैं। 'सैम बहादुर' 1 दिसंबर को रिलीज होगी।
'डंकी'
इस फिल्म को लेकर शाहरुख के प्रशंसक बेसब्र हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी वजह से यह फिल्म ट्रेंड में रहती है। फिल्म कई मायनों में खास है। एक तो इसके हीरो शाहरुख हैं। दूसरा फिल्म के निर्देशन का जिम्मा राजकुमार हिरानी पर है, वहीं इसके जरिए पहली बार शाहरुख पर्दे पर अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ रोमांस करते दिखेंगे। बोमन ईरानी और विक्की कौशल भी इसका हिस्सा हैं। 'डंकी' 22 दिसंबर को रिलीज होगी।
'सालार'
'सालार' भले ही मूल रूप से तेलुगु में बन रही हो, लेकिन यह एक साथ कई भाषाओं में रिलीज होगी, क्योंकि यह एक पैन इंडिया फिल्म है। साउथ के सुपरस्टार प्रभास इस फिल्म के हीरो हैं और इसमें उनके साथ अभिनेत्री श्रुति हासन नजर आएंगी। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2 भागाें में बनेगी। पहले भाग का नाम 'सालार: पार्ट 1 सीजफायर' है। 400 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म भी 22 दिसंबर को आएगी।
'जोरम' और 'द आर्चीज'
'जोरम' भले ही उतने बड़े बजट की फिल्म नहीं है, लेकिन अभिनेता मनोज बाजपेयी का इससे जुड़ना ही काफी है। दुनियाभर के फिल्म महोत्सवों में वाहवाही लूट चुकी इस फिल्म का दिल दहला देने वाला ट्रेलर भी आपको बेहद पसंद आएगा। 'जोरम' 8 दिसंबर को बड़े पर्दे का रुख करेगी। दूसरी ओर निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगी। इसमें सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा अभिनय जगत में कदम रख रहे हैं।