'डंकी' और 'सालार' की भिड़ंत पर प्रशांत नील ने तोड़ी चुप्पी, बोले- यह टकराव दिलचस्प होगा
जब से प्रभास की 'सालार' के 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में आने की घोषणा हुई है, यह लगातार चर्चा में बनी हुई है क्योंकि इसी दिन शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' भी सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। टिकट खिड़की पर 'सालार' और 'डंकी' की भिड़ंत पर अब दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक प्रशांत नील ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जो प्रभास अभिनीत 'सालार' के निर्देशक हैं। उन्होंने कहा कि यह भिड़ंत बहुत दिलचस्प होने वाली है।
हमने एक साल पहले घोषणा कर दी थी- प्रशांत
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ खास बातचीत में प्रशांत ने कहा, "यह अप्रिय स्थिति है। यह टकराव एक ऐसी चीज है, जिसमें आप कुछ नहीं कर सकते। हमारा टकराव भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सितारे के साथ है।" उन्होंने आगे कहा, "किसी के लिए भी अपनी रिलीज तारीख को किसी और तारीख पर ले जाना बहुत अप्रिय स्थिति है। हम भी ऐसा नहीं करेंगे। वैसे भी हमने 'सालार' की रिलीज तारीख की घोषणा एक साल पहले ही कर दी थी।"
फिल्म 'डंकी' और 'सालार' के बारे में जानिए
'सालार' के निर्माण का जिम्मा विजय किरगंदुर ने संभाला है। फिल्म में श्रुति हासन, टीनू आनंद, श्रिया रेड्डी और जगपति बाबू भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। 'सालार' का ट्रेलर कल (1 दिसंबर) रिलीज होगा। दूसरी ओर, 'डंकी' का निर्देशन जाने-माने निर्देशक राजकुमार हिरानी कर रहे हैं। इसमें शाहरुख के साथ पहली बार तापसी पन्नू नजर आएंगी। यह फिल्म राजकुमार हिरानी फिल्म्स और शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के बैनर तले बन रही है।