Page Loader
'पठान' का विरोध: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुणे के सिनेमाघर से हटाए पोस्टर
25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म (तस्वीर: इंस्टा/@taran_adarsh)

'पठान' का विरोध: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुणे के सिनेमाघर से हटाए पोस्टर

Jan 24, 2023
01:00 pm

क्या है खबर?

शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। हालांकि, फिल्म रिलीज से पहले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुणे के एक सिनेमाघर से फिल्म के पोस्टर हटा दिए हैं। शाहरुख के प्रशंसकों ने 'पठान' की रिलीज से पहले सिनेमाघर के बाहर उन पोस्टरों को लगाया था। गौरतलब है कि पिछले साल फिल्म का पहला गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज हुआ था और इसी के साथ फिल्म विवादों में आ गई थी।

शाहरुख

क्या है फिल्म को लेकर विवाद?

'पठान' के गाने में दीपिका पादुकोण की बिकिनी का भगवा रंग होने पर आपत्ति जताई गई थी। जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म और गाने से कुछ सीन हटवाए थे। इसके बाद भी बजरंग दल ने फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। इसी संगठन ने इससे पहले फिल्म को लेकर अहमदाबाद के एक मॉल में भी तोड़फोड़ की थी। जिसके कारण फिल्म रिलीज के समय गुजरात पुलिस मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों को सुरक्षा मुहैया कराएगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो