Page Loader
'पठान' के विरोध में इंदौर में शाहरुख खान का फूंका गया पुतला
प्रदर्शनकारियों ने फूंका शाहरुख खान का पुतला

'पठान' के विरोध में इंदौर में शाहरुख खान का फूंका गया पुतला

Dec 15, 2022
12:39 pm

क्या है खबर?

दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान अपनी फिल्म 'पठान' की रिलीज के पहले विवादों में घिर गए हैं। फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' को लेकर उनका चौतरफा विरोध हो रहा है। मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार को एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने गाने का विरोध करते हुए शाहरुख का पुतला फूंका है। विरोध प्रदर्शन का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग अभिनेता का पोस्टर जला रहे हैं। इस दौरान 'शाहरुख खान मुर्दाबाद' के नारे भी लगाए गए।

रिपोर्ट

प्रदर्शनकारियों ने की फिल्म पर बैन लगाने की मांग

PTI के अनुसार, वीर शिवाजी समूह के कार्यकर्ताओं ने एक चौराहे पर इकट्ठा होकर शाहरुख का पुतला जलाया। इन कार्यकर्ताओं ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है। विरोध प्रदर्शन करने वालों का कहना है कि गाने से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। इससे पहले मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गाने पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। बता दें कि शाहरुख की एक्शन फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर आएगी।

ट्विटर पोस्ट

शाहरुख का पुतला फूंकते लोग