
'पठान' के गाने 'बेशरम रंग' पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जताई आपत्ति
क्या है खबर?
अभिनेता शाहरुख खान की 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी। इसका गाना 'बेशरम रंग' रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है।
इस गाने के चलते सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट की मुहिम भी चलाई गई।
अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गाने पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने गाने में दीपिका पादुकोण के कपड़ों को दूषित मानसिकता वाला बताया है।
गाने को लेकर नरोत्तम ने दीपिका पर हमला बोला है।
बयान
नरोत्तम ने की गाने के दृश्यों को बदलने की मांग
नरोत्तम ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने गाने के दृश्यों को बदलने की मांग की है।
उन्होंने कहा, "गाने में शामिल की गई वेशभूषा प्रथमदृष्टया आपत्तिजनक है। साफ दिख रहा है कि दूषित मानसिकता के कारण इसे फिल्माया गया है। वैसे भी दापिका जी टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक रही हैं। गाने के दृश्यों व वेशभूषा को ठीक किया जाए, अन्यथा फिल्म को मध्य प्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए, यह विचारणीय प्रश्न होगा।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए नरोत्तम मिश्रा का बयान
फिल्म #Pathan के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 14, 2022
वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है।
गाने के दृश्यों व वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को मध्यप्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए,यह विचारणीय होगा। pic.twitter.com/Ekl20ClY75