शाहरुख ने करण जौहर को दी निर्माता के रूप में 25 साल पूरे होने पर बधाई
करण जौहर इन दिनों 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर सुर्खियों में हैं। निर्माताओं ने हाल ही में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर जारी किया है, जिसे सोशल मीडिया पर भरपूर प्यार मिल रहा है। इसके साथ करण भारतीय सिनेमा में एक निर्देशक के रूप में अपना 25वां साल मना रहे हैं। इस खास मौके पर अब शाहरुख खान ने करण को शुभकामनाएं दी हैं।
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की टीम को भी दी बधाई
शाहरुख ने लिखा, 'वाह करण एक फिल्म निर्माता के रूप में 25 साल पूरे। आपने बहुत उन्नति कर ली है बेबी। आपके पिता और मेरे दोस्त टॉम अंकल स्वर्ग से इसे देख रहे होंगे और बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे होंगे। मैंने हमेशा आपको अधिक और अधिक फिल्में बनाने के लिए कहा है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का टीजर काफी खूबसूरत लग रहा है। आपको प्यार और कास्ट और क्रू को शुभकामनाएं।'