LOADING...
करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर जारी, इस दिन आएगी फिल्म  
करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@karanjohar)

करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर जारी, इस दिन आएगी फिल्म  

Jun 20, 2023
11:52 am

क्या है खबर?

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' न सिर्फ आलिया भट्ट और रणवीर सिंह, बल्कि साल 2023 की भी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। इसके जरिए करण जौहर ने लगभग 7 साल बाद निर्देशन की कमान संभाली है। पिछली बार उन्होंने 2016 की आई फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का निर्देशन किया था। अब निर्माताओं ने मंगलवार को 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर जारी कर दिया है, जिसे रॉकी और रानी की खूबसूरत झलकियां देखने को मिलीं।

फिल्म

फिल्म में नजर आएंगे ये दिग्गज कलाकार 

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर और आलिया के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें लोकप्रिय कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का कैमियो भी होगा, वहीं खबर है कि रानी मुखर्जी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ट्रेलर जुलाई में रिलीज होगा।