शाहरुख खान ने खरीदी लग्जरी कार रोल्स रॉयस, यहां देखिए उनकी गाड़ियों का कलेक्शन
क्या है खबर?
शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमे 'जवान' और 'डंकी' शामिल हैं।
इसके अलावा शाहरुख अपनी लग्जरी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं।
हाल ही में अभिनेता ने नई रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज कार खरीदी है, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है। शाहरुख की नई कार सफेद रंग में है, जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहो है।
आज हम आपको शाहरुख की गाड़ियों का कलेक्शन बताएंगे।
लिस्ट
शाहरुख खान के पास हैं ये गाड़ियां
शाहरुख के पास रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूप भी है, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपये है।
अभिनेता के पास बेंटले कॉन्टिनेंटल GT है, इसकी कीमत 3-4 करोड़ रुपये की बीच है।
इसके अलावा शाहरुख के पास ऑडी A6 (65 लाख रुपये), BMW i8 (2.6 करोड़ रुपये), मित्सुबिशी पजेरो (30-35 लाख रुपये), बुगाटी वेरॉन (12.54 करोड़ रुपये) और BMW 6-सीरीज (1.30 करोड़ रुपये) जैसी गाड़ियां हैं।
इसके अलावा शाहरुख के पास 4 करोड़ रुपये कीमत की एक वैनिटी वैन भी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#ShahRukhKhan𓀠 new car Rolls-Royce 555 entrying in #Mannat last night 🌙 @iamsrk pic.twitter.com/tU1GWgkC9T
— SRK Khammam Fan club (@srkkhammamfc) March 27, 2023