
शाहरुख खान ने खरीदी 10 करोड़ रुपये कीमत की रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज, जानिए खासियत
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने नई रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज कार खरीदी है।
किंग खान ने 'पठान' फिल्म की सफलता के बाद यह गाड़ी खुद को गिफ्ट की है। बेंगलुरु के एक ब्लॉगर के यूट्यूब चैनल पर खान की नई गाड़ी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। शाहरुख की नई कार सफेद रंग में है, जिसमें कई फीचर्स को कस्टमाइज किया गया है।
इस गाड़ी को 2018 में लॉन्च किया गया था।
लुक
कैसा है रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज का लुक?
कलिनन ब्लैक बैज लग्जरी कार में ड्यूल-टोन पेंट स्कीम और खास क्रोम इलेक्ट्रोलाइट के साथ हेड-टर्निंग लुक दिया गया है। इसमें एक वर्टिकल स्लेट वाली ग्रिल, आकर्षक हेडलाइट्स और मस्कुलर बोनट के साथ LED हेडलाइट भी है।
साथ ही कार में कार्बन फाइबर डिजाइन के साथ 21-इंच के पहिये दिए हैं।
शाहरुख ने जो कार खरीदी है वह दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे अलग दिखने वाली लग्जरी SUV में से भी एक है।
इंजन
V12 इंजन के साथ आती है गाड़ी
रोल्स रॉयस की इस गाड़ी में 6.75 लीटर का ट्विन-टर्बो V12 इंजन दिया गया है जो 571hp की पावर और 850Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को ZF 8-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कार 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है। कार का 6,592cc का इंजन एक लीटर पेट्रोल में 10-13 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है रोल्स रॉयस कलिनन
केबिन के फीचर्स की बात करें तो रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज के केबिन के चारों ओर गहरे रंग की ट्रिमिंग और लकड़ी के डिजाइन देखने को मिलते हैं।
इसमें 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग, छत पर डायमंड पैटर्न हाइलाइट्स और मेटालिक फाइबर एक्सेंट के साथ एक शानदार ड्यूल-टोन केबिन दिया गया है।
इसके अलावा कार को अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और कई सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
जानकारी
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
भारतीय बाजार में इस गाड़ी के बेस मॉडल की कीमत 6.95 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। ग्राहक इस गाड़ी को अपनी पसंद के अनुसान कस्टमाइज भी करवा सकते हैं। शाहरुख खान ने जो मॉडल लिया है उसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
मुकेश अंबानी और अजय देवगन के पास भी है कलिनन कार
उद्योगपति मुकेश अंबानी और अभिनेता अजय देवगन के पास भी रॉल्स रॉयस कलिनन है। वर्तमान में यह दुनिया की सबसे महंगी SUV में से है।
अजय के कार की कीमत लगभग 6.95 करोड़ रुपये है। इस SUV के सभी पहियों को फोर व्हील ड्राइव सिस्टम से जोड़ा गया है।
अंबानी की गाड़ी की कीमत करीब 13.14 करोड़ रुपये है। अंबानी ने इस गाड़ी के लिए खास 12 लाख का नंबर भी लिया था।