शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का ट्रेलर कब होगा रिलीज? सामने आई जरुरी जानकारी
क्या है खबर?
शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'डंकी' को लेकर खबरों का हिस्सा बने हुए हैं, जो साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है।
फिल्म के टीजर और दोनों गानों को काफी पसंद किया जा रहा है।
अब दर्शक 'डंकी' के ट्रेलर का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है।
ताजा खबर यह है कि किंग खान की 'डंकी' का ट्रेलर 5 दिसंबर (कल) को जारी किया जाएगा।
रिपोर्ट
21 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
पिंकविला को एक करीबी सूत्र ने बताया, "फिल्म 'डंकी' की रिलीज के 16 दिन बचे हैं। दर्शकों को 'डंकी' से परिचित करवाने के लिए शाहरुख और राजकुमार तैयार हैं। फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज होगा।"
हालांकि, अभी इस खबर की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।
'डंकी' में शाहरुख की जोड़ी पहली बार तापसी पन्नू के साथ बनी है। फिल्म में विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी हैं।
यह फिल्म क्रिसमस (21 दिसंबर) के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
डंकी
'सालार' से होगा 'डंकी' का मुकाबला
'डंकी' का निर्माण शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स के बैनर तले हुआ है।
यह फिल्म अवैध अप्रवासन से प्रेरित है, जिसमें विदेश में अवैध तरीके से जाने वाले लोगों की कहानी दिखाई जाएगी।
टिकट खिड़की पर इस फिल्म का मुकाबला प्रभास, श्रुति हासन, टीनू आनंद, श्रिया रेड्डी और जगपति बाबू जैसे सितारों से सजी फिल्म 'सालार' से होने वाला है।
यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पोल