क्या एक ही यूनिवर्स का हिस्सा हैं 'सालार' और 'KGF'? निर्देशक ने कही ये बात
क्या है खबर?
लंबे इंतजार के बाद प्रभास की फिल्म 'सालार' का ट्रेलर जारी हो चुका है। प्रशंसक लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म के रिलीज होने में महज कुछ दिन बाकी हैं।
फिल्म का निर्देशन 'KGF' के निर्देशक प्रशांत नील ने किया है। ऐसे में अक्सर उनसे दोनों फिल्मों के क्रॉसओवर को लेकर सवाल किए जाते हैं।
अब एक इंटरव्यू में प्रशांत ने दोनों फिल्मों के क्रॉसओवर पर तस्वीर साफ कर दी है।
खंडन
प्रशांत ने क्रॉसओवर का किया खंडन
पिंकविला से बातचीत में प्रशांत ने 'KGF' और 'सालार' के क्रॉसओवर की खबरों का खंडन किया है।
उन्होंने कहा, "प्रभास सर एक बड़ा नाम हैं और उनके साथ काम करना ही बड़ा अवसर है। मैं उन्हें वह जगह देना चाहता हूं, वह सम्मान देना चाहता हूं और एक ऐसी फिल्म बनाना चाहता हूं, जिसे अपनेआप में एक फ्रैंचाइजी के रूप में पसंद किया जाए। 'सालार' और 'KGF' बिल्कुल अलग कहानियां हैं। मैं इन दोनों दुनिया को मिलाना नहीं चाहता हूं।"
यूनिवर्स
मैं यूनिवर्स बनाने में सक्षम नहीं हूं- प्रशांत
प्रशांत ने आगे कहा कि उनके लिए किसी यूनिवर्स का निर्माण करना बेहद मुश्किल काम है।
उन्होंने कहा, "मैं यूनिवर्स के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन मेरे लिए 2 अलग-अलग दुनिया को मिलाना कठिन है। बहुत से निर्देशक हैं, जो इस काम में माहिर हैं, लेकिन मैं नहीं हूं। मैं सिर्फ 1 दुनिया, 1 कहानी, 1 हीरो, 1 विलेन के बारे में सोच सकता हूं। मैं अलग-अलग किरदारों को जोड़ने में सक्षम नहीं हूंं।"
रिकॉर्ड
'सालार' के ट्रेलर ने तोड़ा यह रिकॉर्ड
लंबे इंतजार के बाद 'सालार' का ट्रेलर 1 दिसंबर को जारी कर दिया गया।
सैकनिल्क के अनुसार यह 24 घंटे में सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला भारतीय ट्रेलर बन गया है। 24 घंटे में 'सालार' के हिंदी ट्रेलर को 11 करोड़ 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
इसने पहले प्रभास की ही पिछली फिल्म 'आदिपुरुष' के ट्रेलर के नाम यह रिकॉर्ड था, जिसे अब 'सालार' के ट्रेलर ने तोड़ दिया है।
फिल्म
22 दिसंबर को रिलीज होगी 'सालार'
'सालार' 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। एक पुराने इंटरव्यू में प्रशांत ने बताया था कि फिल्म दोस्ती की मूल भावना पर आधारित होगी।
फिल्म में श्रुति हासन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव, टीनू आनंद, श्रिया रेड्डी, माइम गोपी जैसे सितारे नजर आएंगे।
यह VFX से भरपूर एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें एक बार फिर से प्रभास का एक्शन देखने को मिलेगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
पहले 'सालार' 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, इसकी रिलीज टल गई और अब यह 22 दिसंबर को शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' से बड़े पर्दे पर टकराएगी। प्रशंसकों से लेकर फिल्म जानकार तक इस टकराव को लेकर उत्साहित हैं।