'डंकी': 85 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई शाहरुख खान की फिल्म
'जवान' और 'पठान' की आपार सफलता के बाद अब सबकी नजरें शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' पर टिकी हुई हैं। फिल्म के टीजर और पहले गाने (लुट पुट गया) को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। अब खबर है कि 'डंकी' को महज 85 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। हालांकि, इसमें मुख्य कलाकारों की फीस शामिल नहीं है। शाहरुख की फीस हटाकर भी 'डंकी' का बजट 120 करोड़ रुपये ही है। वे फिल्म के निर्माता हैं।
75 दिनों में पूरी हुई थी 'डंकी' की शूटिंग
'डंकी' का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है, जो फिल्मों में सावधानीपूर्वक खर्च करने वाली निर्देशकों में से एक हैं। निर्देशक ने 'डंकी' को केवल 75 दिनों की शूटिंग में पूरा किया था। 'डंकी' का बजट पिछले 6 सालों में शाहरुख की किसी भी फिल्म के लिए सबसे कम है। 'रब ने बना दी जोड़ी' के बाद यह उनकी सबसे कम बजट वाली फिल्म है। इस फिल्म को 31 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया था।
'डंकी' के बारे में जानिए
'डंकी' में शाहरुख की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है। इसमें विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म राजकुमार हिरानी फिल्म्स और शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के बैनर तले बनी है। 'डंकी' क्रिसमस (21 दिसंबर) के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। टिकट खिड़की पर इसका मुकाबला प्रभास, श्रुति हासन, टीनू आनंद, श्रिया रेड्डी और जगपति बाबू की 'सालार' से होगा।