Page Loader
कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' होगी सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म, निभाएंगे यह अहम किरदार
'इमरजेंसी' होगी सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म (तस्वीर: इंस्टा/@satishkaushik2178)

कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' होगी सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म, निभाएंगे यह अहम किरदार

Mar 09, 2023
12:18 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सतीश कौशिक का बुधवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। दिग्गज अभिनेता के निधन की खबर से देशभर में शोक की लहर है। सतीश ने अपने लंबे फिल्मी करियर में करीब 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और वह पिछली बार रकुल प्रीत सिंह की 'छत्रीवाली' में नजर आए थे, जो ZEE5 पर उपलब्ध है। हालांकि, 'छत्ररीवाली' सतीश का आखिरी फिल्म नहीं थी। वह जल्द कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' में अभिनय करते दिखाई देंगे।

कंगना

सतीश जी मेरे चीयरलीडर थे- कंगना 

इस फिल्म में सतीश कांग्रेस और भारत के प्रथम दलित उप-प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम का किरदार निभाएंगे। कंगना ने सतीश के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, 'इस दुखद समाचार के साथ सुबह हुई। सतीश जी मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, वह बेहद सफल अभिनेता और डायरेक्टर थे। निजी तौर पर भी वह बेहद दयालु और ईमानदार इंसान थे। इमरजेंसी में उनकी डायरेक्टर बनकर मुझे बहुत अच्छा लगा। ऊँ शांति।' 'इमरजेंसी' 20 अक्टूबर को रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए कंगना रनौत का ट्वीट

इंस्टाग्राम पोस्ट

सतीश का 'इमरजेंसी' से लुक