फिल्म निर्माता और अभिनेता सतीश कौशिक का 66 वर्ष की उम्र में निधन
क्या है खबर?
अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का बुधवार को 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके दोस्त और सहकर्मी अनुपम खेर ने उनकी मौत की पुष्टि की है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कौशिक दिल्ली-NCR में किसी से मिलने आए थे जहां दिल का दौरा पड़ने के बाद उनका निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर फोर्टिस अस्पताल, गुरुग्राम में है और पोस्टमॉर्टम के बाद मुंबई लाया जाएगा।
एक दिन पहले ही उन्होंने होली खेलते हुए अपनी तस्वीरें साझा की थी।
ट्विटर पोस्ट
अनुपम खेर ने की पुष्टि
जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति! 💔💔💔 pic.twitter.com/WC5Yutwvqc
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 8, 2023
करियर
कौशिक को 'मिस्टर इंडिया' से मिली पहचान
कौशिक ने कई साल थिएटर में काम किया था और 1983 में बॉलीवुड में कदम रखा।
उन्होंने अभिनेता के तौर पर भी कई फिल्मों में काम किया, वहीं वे एक लेखक, निर्देशक और निर्माता भी थे।
कौशिक को 1987 में आई फिल्म 'मिस्टर इंडिया' से खूब प्रसिद्धि मिली। इसमें उन्होंने 'कैलेंडर' का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने 1997 में 'दीवाना-मस्ताना' में पप्पू पेजर का किरदार अदा किया।
फिल्में
'इमरजेंसी' में दिखेंगे कौशिक
कौशिक ने अभिनय के साथ-साथ कई फिल्मों को निर्देशित भी किया है जिसमें 'रूप की रानी चोरों का राजा', 'हम आपके दिल में रेहते हैं', 'तेरे नाम' और 'क्योंकि' शामिल हैं।
हाल ही में उन्होंने पंकज त्रिपाठी की 'कागज' का निर्देशन किया था।
उन्हें आखिरी बार फिल्म 'छतरीवाली' में रकुल प्रीत सिंह के साथ देखा गया था, वहीं उनकी आगामी फिल्म कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' है, जिसमें वह जगजीवन राम की भूमिका निभाते दिखेंगे।