सतीश कौशिक का पोस्टमॉर्टम हुआ खत्म, ये रहा निधन का कारण
अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, कॉमेडियन और पटकथा लेखक सतीश कौशिक ने 9 मार्च सुबह गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में आखिरी सांस ली। सतीश के निधन के बाद उनका पोस्टमॉर्टम हो चुका है और अब उनके पार्थिव शरीर को मुंबई लाया जा रहा है। ANI हिंदी को एक सूत्र ने बताया कि सतीश का पोस्टमार्टम हो चुका है। प्रारंभिक रिपोर्ट में शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। कार्डियक अरेस्ट को अभिनेता की मृत्यु का कारण बताया गया है।
आज ही होगा अंतिम संस्कार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज (9 मार्च) शाम 5 बजे रीति-रिवाज के साथ वर्सोवा श्मशान में सतीश का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सतीश की मौत मामले में दिल्ली पुलिस जांच में जुटी है। हालांकि, इस मामले में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। दिवगंत अभिनेता सतीश के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर प्रियंका चोपड़ा, नीना गुप्ता, अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, अशोक पंडित जैसी तमाम हस्तियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर दुख जताया है।