सतीश कौशिक: होली के रंग में डूबे थे अभिनेता, जानिए आखिरी पलों में क्या हुआ
बॉलीवुड में 'कैलेंडर' के नाम से मशहूर अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, कॉमेडियन और पटकथा लेखक सतीश कौशिक ने 9 मार्च सुबह तड़के गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में आखिरी सांस ली। 66 वर्षीय सतीश परिवार के साथ होली खेलने दिल्ली पहुंचे हुए थे। सतीश के निधन ने उनके प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया है। बॉलीवुड की दुनिया से जुड़े कलाकार भी अचानक उनसे जाने से सकते में हैं। आइए जानते हैं सतीश के निधन के पिछले दिन क्या कुछ हुआ था।
सितारों के साथ होली के खुमार में डूबे थे सतीश
सतीश को 7 मार्च को मुंबई में जावेद अख्तर और शबाना आजमी की होली पार्टी में देखा गया, जहां उन्होंने जमकर मस्ती की थी। होली की तस्वीरें सतीश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, जिनमें वह बेहद खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने लिखा था, 'जूहू के जानकी कुटिर में जावेद अख्तर और शबाना आजमी के साथ खूब रंगों भरी होली खेली। इस दौरान नई-नवेली जोड़ी अली फजल और ऋचा चड्ढा से भी मुलाकात हुई। सभी को हैप्पी होली।'
यहां देखिए तस्वीरें
8 मार्च को दिल्ली में भी की धमाकेदार पार्टी
7 मार्च को इंडस्ट्री के दोस्तों के साथ पार्टी का लुत्फ उठाने के बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हुए, जहां 8 मार्च को उन्होंने अपने परिवारवालों के साथ जश्न मनाया, लेकिन होली खेलने के बाद उन्हें बेचैनी महसूस हुई। जब सतीश को हार्ट अटैक आया तो वह कार में थे और अपने दोस्त से मिलने जा रहे थे। इसके बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया।
सतीश की मौत की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सतीश की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस जांच कर रही है। दिल्ली में अपने बिजवासन के फॉर्म हाउस में होली खेलने के बाद रात करीब 11 बजे सतीश की तबीयत खराब हुई थी। दिल्ली पुलिस यह जानने की कोशिश में जुटी है कि सतीश की तबीयत जिस फार्महाउस में बिगड़ी थी, वहां वह कब पहुंचे और वहां क्या-क्या हुआ? जो लोग उन्हें अस्पताल में लेकर पहुंचे थे, पुलिस उनके भी संपर्क में है।
पुलिस को अस्पताल से मिली अभिनेता की मौत की सूचना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को अस्पताल ले जाने से पहले किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। उनकी मौत के बाद अस्पताल की ओर से पुलिस को जानकारी मिली। ऐसे में पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। डॉक्टरों ने परीक्षण में पाया कि जैसी उनकी हालत थी, उससे हार्ट अटैक की आशंका कम लग रही थी। इसके बाद डॉक्टरों ने दिल्ली पुलिस को सतीश की मौत की जानकारी दी और शव का पोस्टमार्टम करने को कहा।
सतीश के मैनेजर का बयान
सतीश के मैनेजर संतोष राय का बयान भी सामने आया है। उन्होंने बताया, "सतीश रात 10:30 बजे सो गए थे, लेकिन सांस फूलने की शिकायत करते हुए करीब 12 बजकर 10 मिनट पर उन्होंने मुझे फोन किया, जिसके बाद मैं उन्हें अस्पताल लेकर गया।"
जिगरी दोस्त अनुपम दे थी सतीश के निधन की जानकारी
अनुपम खेर ने ट्वीट कर सतीश के निधन की जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट किया, 'जानता हूं मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है, पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। अब जिंदगी तुम्हारे बिना पहले जैसी कभी नहीं रहेगी। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम! ओम शांति।' अनुपम ने बताया कि आज मुंबई में सतीश का अंतिम संस्कार होगा।
जावेद ने यूं किया याद
सतीश और जावेद भी काफी करीबी दोस्त थे। हाल ही में उन्होंने साथ में होली मनाई थी। जावेद ने ट्वीट किया, 'सतीश लगभग 40 साल से मेरे लिए भाई की तरह थे। वह मुझसे 12 साल छोटे थे। सतीश जी आपकी बारी नहीं थी।'