
सारा अली खान की ड्रेस पर एयर होस्टेस से गिरा जूस, अभिनेत्री को आया गुस्सा
क्या है खबर?
अभिनेत्री सारा अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि सारा फ्लॉइट में बैठी हुई हैं और अचानक वह पायलट की ओर गुस्से से देखती हैं और फिर अपनी सीट से उठकर चली जाती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक एयर होस्टेस ने गलती से सारा के कपड़ों पर जूस गिरा दिया, जिसकी वजह से सारा को गुस्सा आ गया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Unexpected turbulence struck Sara Ali Khan’s flight, but not in the way you’d think. An air hostess accidentally spilled juice on Sara’s pricey outfit, sparking quite the in-flight drama. Even celebrities face unexpected mishaps! Want to know what happened next?#SaraOutfitSpill pic.twitter.com/MeCvxfR6ZI
— Aashutosh Sharma (@ashu_pandat_01) July 24, 2024
सारा
फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' में नजर आएंगी सारा
सारा को आखिरी बार फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
पिछले कुछ दिनों से सारा अपनी आगामी फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' को लेकर चर्चा में हैं।
यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें सारा के अलावा आदित्य रॉय कपूर , नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन, अनुपम खेर, अली फजल और फातिमा सना शेख नजर शामिल हैं।