Page Loader
फिल्म 'कटहल' की सफलता पर सान्या मल्होत्रा ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात 
फिल्म 'कटहल' की सफलता पर सान्या मल्होत्रा ने दी प्रतिक्रिया (तस्वीर: इंस्टा/@sanyamalhotra_)

फिल्म 'कटहल' की सफलता पर सान्या मल्होत्रा ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात 

Jun 06, 2023
06:25 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा आजकल अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कटहल' की सफलता का आनंद उठा रही हैं। यह फिल्म 19 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। 'कटहल' यशवर्धन मिश्रा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। इसमें राजपाल यादव और विजय राज भी हैं। 'कटहल' एक छोटे से शहर पर आधारित एक महिला प्रधान ड्रामा फिल्म है, जो एक स्थानीय राजनेता के इर्द-गिर्द घूमती है। अब सान्या ने 'कटहल' की सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बयान

सान्या ने कही ये बात 

न्यूज 18 को सान्या ने बताया, "मैं 'कटहल' को मिले प्यार और प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं। सोशल मीडिया पर हर दिन मुझे अपने आस-पास हो रही ऐसी विचित्र कहानियों के लिए टैग किया जाता है। यह देखना आकर्षक है। मैं बहुत खुश हूं और आगे और अच्छा काम करूंगी।" 'कटहल' को शोभा कपूर, एकता कपूर और गुनीत मोंगा ने मिलकर बनाया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो सान्या आने वाले दिनों में 'जवान' और 'सैम बहादुर' में नजर आएंगी।