
सान्या मल्होत्रा ने नई फिल्म 'कटहल' का किया ऐलान, निभाएंगी पुलिस का रोल
क्या है खबर?
पिछले साल ही अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा नेटफ्लिक्स की फिल्म 'पगलैट' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने एक विधवा महिला का किरदार निभाया था। फिल्म में सान्या के अभिनय की खूब तारीफ हुई थी।
अब नेटफ्लिक्स की एक और फिल्म सान्या के खाते में जुड़ गई है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म 'कटहल' का ऐलान कर दिया है। इसमें वह एक पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाने वाली हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
सान्या ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
सान्या ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से संबंधित जानकारी शेयर की है।
उन्होंने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'लापता कातिल कटहल की तलाश जारी है। कहीं आपने उन्हें देखा? ढूढ़ने आ रहे हैं हम इंस्पेक्टर महिमा। 'कटहल' बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर आने वाली है।'
26 सेकेंड के टीजर में सान्या का लुक भी सामने आया है। वह पुलिस की वर्दी में क्या खूब लग रही हैं।
टीजर
सान्या ने टीजर में क्या कहा?
सान्या ने टीजर में कहा, "एसपी साहब कहते हैं कि हमने इस केस को कबूतर की अंतड़ियों जैसा उलझा दिया है। मगर उनको कौन समझाए कि हम खुद ही इस केस के कारण कबूतर की तरह इधर-उधर फड़फड़ा रहे हैं।"
टीजर में गुमशुदा कटहल की खोजबीन के लिए दीवारों पर पोस्टर चिपकाया गया है।
टीजर देखने से साफ जाहिर होता है कि सान्या कटहल से जुड़े एक केस को सुलझाती हुई दिखने वाली हैं।
कहानी
कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, इस फिल्म की कहानी एक स्थानीय राजनेता के इर्दगिर्द घूमती है, जिसके बेशकीमती कटहल गायब हो जाते हैं।
इसके बाद इस केस को सुलझाने के लिए महिमा मल्होत्रा नामक एक युवा पुलिस अधिकारी को कमान सौंपी जाती है। फिल्म में सान्या ने महिमा का किरदार निभाया है।
महिमा को खुद को साबित करने के लिए इस केस को हल करने की चुनौती दी जाती है।
डायरेक्टोरियल डेब्यू
महिला केंद्रित इस फिल्म से डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे यशवर्धन
महिला केंद्रित यह फिल्म यशवर्धन मिश्रा का डायरेक्टोरियल डेब्यू है। उन्होंने ही अनुभवी लेखक अशोक मिश्रा के साथ फिल्म का लेखन किया है। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।
नेटफ्लिक्स, निर्माता गुनीत मोंगा की सिख्या एंटरटेनमेंट और बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड पर फिल्म को प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी दी गई है।
इसमें अनंत जोशी दिखाई देंगे, जिन्हें ALT बालाजी की वेब सीरीज 'वर्जिन भास्कर' में भास्कर त्रिपाठी की भूमिका के लिए जाना जाता है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में भी दिखने वाली हैं सान्या
सान्या हाल में शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'लव हॉस्टल' में नजर आई हैं, जो 25 फरवरी को ZEE5 पर आई है।
वह फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित फिल्म 'सैम बहादुर' में नजर आएंगी। इसमें उनकी जोड़ी विक्की कौशल के साथ जमेगी।
शाहरुख अभिनती एटली की अगली फिल्म में भी वह दिखेंगी। इसके अलावा वह 'द ग्रेट इंडियन किचन' की हिन्दी रीमेक में भी अपना जौहर दिखाने वाली हैं।