
सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'पगलैट' का ट्रेलर जारी, अभिनेत्री का दिखा अलग अंदाज
क्या है खबर?
सान्या मल्होत्रा फिल्म 'पगलैट' में अपनी भूमिका को लेकर सुर्खियों में रही हैं। सान्या की यह फिल्म 26 मार्च को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
हाल में जारी किए गए टीजर में सान्या बेहद अल्हड़ अंदाज में नजर आयी थीं।
अब इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जिसमें सान्या बोल्ड महिला के किरदार में नजर आ रही हैं। यह फिल्म एक मिडिल क्लास परिवार की कहानी के इर्दगिर्द घूमती है।
जानकारी
फिल्म में एक विधवा महिला की भूमिका में दिखेंगी सान्या
सान्या फिल्म में एक विधवा महिला संध्या की भूमिका में दिखेंगी। फिल्म की कहानी एक विधवा महिला पर आधारित है।
संध्या विधवा होने के बाद बिल्कुल बेफिक्र और बिंदास होकर जिंदगी जीना चाहती हैं। अभी तक के जारी हुए टीजर और ट्रेलर में हमें उनका यही अवतार देखने को मिला है।
घर में बेटे के निधन के बाद सभी गमगीन रहते हैं, जबकि संध्या पति की मृत्यु के बाद किसी तरह का मातम मनाती नहीं दिखती हैं।
ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर में दिलचस्प अंदाज में दिखीं सान्या
फिल्म के ट्रेलर में हल्की-फुल्की कॉमेडी देखने को मिली है।
फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि पति की मौत के बाद संध्या अपने हिसाब से जिंदगी जीना चाहती हैं। इसके लिए उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। परिवार और समाज संध्या पर सवाल खड़ा करने लगता है।
जहां एक तरफ परिवार के लोग गमशुदा हैं, जबकि संध्या पेप्सी और गोलगप्पे खाना पंसद करती हैं। इस लिहाज से फिल्म में सान्या की भूमिका बिल्कुल दिलचस्प है।
जानकारी
ट्रेलर में अच्छी डायलॉग डिलीवरी देखने को मिली
ट्रेलर में अच्छी डायलॉग डिलीवरी देखने को मिली है। संध्या के पति ने 50 लाख रुपये का एक बीमा लिया था, जिसकी नॉमिनी केवल उनकी पत्नी हैं। इसके बाद हर कोई उनके जीवन से जुड़े फैसले लेने की कोशिश करते दिखे हैं।
इस बीच संध्या अपने जीवन के बारे में खुद फैसला लेना पसंद करती हैं।
ट्रेलर में संध्या कहती हैं, "आपको पता ही है कि लड़की लोग को जब अक्ल आती है, तो सब उन्हें पगलैट समझने लगते हैं।"
सूचना
लाइफ कॉमेडी होगी यह फिल्म
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, इस फिल्म को लॉकडाउन से पहले फरवरी 2020 में पूरा कर लिया गया था। यह एक हल्की-फुल्की लाइफ कॉमेडी फिल्म होगी।
फिल्म के निर्माताओं को लगा था कि यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म के लिए उपयुक्त है। इस फिल्म का निर्देशन उमेश बिष्ट ने किया है।
इसका निर्माण गुनीत मोंगा की सिख्या एंटरटेनमेंट और एकता कपूर की बलाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा किया गया है।
इसमें सयानी गुप्ता, शारिब हाशमी, आशुतोष राणा और शीबा चड्ढा भी दिखेंगे।