
संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की फिल्म 'वध' 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी
क्या है खबर?
हर दिल अजीज अभिनेता संजय मिश्रा अपने कॉमिक अंदाज से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। अब उन्होंने अपनी फिल्म 'वध' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।
यह फिल्म 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मेकर्स ने एक पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट की घोषणा की है।
इसमें संजय के साथ जानी-मानी अभिनेत्री नीना गुप्ता अभिनय करते हुए दिखेंगी। राजीव बरनवाल और जसपाल सिंह संधू ने फिल्म का लेखन और निर्देशन किया है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
संजय ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्टर
अभिनेता संजय ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है।
साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'नीना गुप्ता और मेरे अभिनय से सजी फिल्म 'वध' 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'वध' का टीजर पोस्टर जारी हो गया है।'
यह एक थ्रिलर मिजाज की फिल्म है, जिसे जे स्टूडियोज और नेक्स्ट लेवल प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है। इसके निर्माण में लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग ने हाथ बंटाया है।
क्लैश
दिसंबर में इन फिल्मों से होगा 'वध' का क्लैश
'वध' के अलावा दिसंबर में कई बड़ी फिल्में आ रही हैं। 2 दिसंबर को आयुष्मान खुराना की 'एन एक्शन हीरो' और अदिवी शेष की 'हिट 2' दर्शकों के बीच आ रही है।
इसके अलावा 23 दिसंबर को 'सर्कस' रिलीज होगी। इसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। वहीं, इसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
फिल्म में रणवीर लोकप्रिय अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ अभिनय करते नजर आने वाले हैं।
वर्कफ्रंट
संजय के खाते से जुड़ी हैं ये फिल्में
संजय की बात करें तो वह अपनी छोटी-छोटी भूमिकाओं से कई फिल्मों में जान डाल चुके हैं। उन्हें कुछ समय पहले 'भूल भुलैया 2' में कॉमेडी करते हुए देखा गया था।
उनके खाते से कई फिल्में जुड़ी हैं। वह 'मुंबईकर' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। 'हसल' में भी वह अपने अभिनय का जादू बिखेरते नजर आएंगे।
अजय देवगन की फिल्म 'भोला' में वह अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
फिल्म
नीना गुप्ता की 'ऊंचाई' आज ही सिनेमाघरों में हुई रिलीज
नीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आज ही रिलीज हुई फिल्म 'ऊंचाई' में दिखी हैं। इसका निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया है।
पिछले साल ही उन्हें फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' में देखा गया था।
1994 में आई फिल्म 'वो छोकरी' के लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था।
नीना ने 'गांधी', 'इन कस्टड', 'कॉटन मेरी' जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।