Page Loader
तमिल फिल्म 'कैथी' की हिंदी रीमेक में दिखेंगे अजय देवगन और तब्बू, अगले साल होगी रिलीज
'कैथी' की हिंदी रीमेक अगले साल 30 मार्च को आएगी

तमिल फिल्म 'कैथी' की हिंदी रीमेक में दिखेंगे अजय देवगन और तब्बू, अगले साल होगी रिलीज

Apr 20, 2022
10:46 am

क्या है खबर?

अजय देवगन ने करियर की शुरुआत 1991 में आई 'फूल और कांटे' से की थी। इसके बाद कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनके खाते में कई हिट फिल्में जुड़ी हुई हैं। वह तमिल फिल्म 'कैथी' की हिंदी रीमेक को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस फिल्म का शीर्षक 'भोला' रखा गया है। अब अजय ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। फिल्म अगले साल 30 मार्च को रूपहले पर्दे पर आएगी।

ट्विटर पोस्ट

अजय ने ट्विटर पर शेयर की जानकारी

अजय ने ट्विटर पर 'भोला' की रिलीज डेट घोषित की है। अभिनेता ने अपने पोस्ट में लिखा, 'गौरवान्वित होकर हम अपने अगले वेंचर 'भोला' की घोषणा करते हैं, जो 30 मार्च, 2023 को रिलीज होगी।' उनके द्वारा शेयर किए गए नोट में लिखा गया, 'तमिल सुपरहिट 'कैथी' की आधिकारिक रीमेक 'भोला' को आप सभी के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हूं, जिसमें तब्बू और मैं मुख्य भूमिका में हूं। फिल्म 30 मार्च, 2023 को दुनियाभर में रिलीज होगी।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए अजय का ट्विटर पोस्ट

भूमिका

सुपर-कॉप की भूमिका में दिखेंगी तब्बू

2020 में अजय ने घोषणा की थी कि वह तमिल एक्शन थ्रिलर 'कैथी' की हिंदी रीमेक पर काम कर रहे हैं। वह फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के साथ-साथ इसे प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन अजय के चचेरे भाई धर्मेंद्र शर्मा करेंगे। फिल्म की शूटिंग इस साल जनवरी में शुरू हुई थी। खबरों की मानें तो इस फिल्म में तब्बू एक सुपर-कॉप की महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

अजय-तब्बू की दोस्ती बहुत पुरानी है। असल में उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है। दोनों 'विजयपथ', 'हकीकत', 'गोलमाल अगेन' और 'दृश्यम' जैसी कई शानदार फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। पिछली बार अजय और तब्बू फिल्म 'दे दे प्यार दे' में साथ नजर आए थे।

कहानी

ऐसी होगी 'कैथी' की हिंदी रीमेक की कहानी

'कैथी' की हिंदी रीमेक की कहानी ऑरिजनल फिल्म से हटकर होगी। इसकी स्क्रिप्ट में थोड़ा बदलाव किया गया है। बताया जा रहा है कि इसकी कहानी दिल्ली की पृष्ठभूमि के इर्दगिर्द घूमती है। इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे एक हाल ही में छोड़ा गया पूर्व अपराधी अपनी बेटी से पहली बार मिलना चाहता है। हालांकि, वह पुलिस और ड्रग माफियाओं के बीच हो रही जंग में फंस जाता है। इसमें अजय का भरपूर एक्शन अवतार नजर आएगा।

ऑरिजनल फिल्म

ऑरिजनल फिल्म 'कैथी' के बारे में जानिए

ऑरिजनल फिल्म 'कैथी' 25 अक्टूबर, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था। उन्होंने इस फिल्म का लेखन भी किया था। साउथ अभिनेता कार्थी इस फिल्म में लीड रोल में हैं। अर्जुन दास भी फिल्म में नजर आए हैं। IMDb पर भी इस फिल्म को 8.5 रेटिंग्स मिली है। उम्मीद है कि इस फिल्म की हिंदी रीमेक को भी दर्शकों का प्यार मिलेगा।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में भी नजर आएंगे अजय

अजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हालिया रिलीज हुई फिल्म 'RRR' में नजर आए हैं। वह आने वाले दिनों में स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' में दिखेंगे। इसमें वह एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभाएंगे। वह 'रेड 2' में नजर आएंगे। 'रनवे 34' भी उनके खाते से जुड़ी फिल्म है, जो 29 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। 'सन ऑफ सरदार 2' से भी इस अभिनेता का नाम जुड़ा है।