संजय लीला भंसाली दोबारा शुरू नहीं करेंगे 'इंशाल्लाह', सलमान और आलिया आने वाले थे नजर
भारतीय सिनेमा के दिग्गज फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाल्लाह' काफी चर्चा में रही थी। हालांकि, शूटिंग शुरू होने के बाद यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। इस फिल्म के लिए निर्माताओं ने सलमान खान और आलिया भट्ट को साइन किया था। बीतों दिनों ऐसी चर्चा थी कि भंसाली 'इंशाल्लाह' को फिर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, भंसाली की अभी 'इंशाल्लाह' को फिर शुरू करने की कोई योजना नहीं है।
क्यों बंद हुई थी 'इंशाल्लाह'?
एक करीबी सूत्र ने कहा, "इंशाअल्लाह को फ्लोर पर जाने से ठीक एक हफ्ते पहले बंद करना बहुत बड़ा फैसला था। भंसाली अभी भी आलिया के साथ इसे बनाने के लिए नैतिक रूप से प्रतिबद्ध हैं, लेकिन वह निश्चित रूप से सलमान के लिए कोई रिप्लेसमेंट नहीं ढूंढ रहे हैं।" गौरतलब है कि 'इंशाल्लाह' के बंद होने पर मीडिया में तरह-तरह की चर्चा हुई थीं। रिपोर्ट्स थीं कि यह फिल्म सलमान और भंसाली के विवाद के कारण बंद हो गई।