सलमान और भंसाली के झगड़े के कारण बंद हुई थी 'इंशाल्लाह', आलिया कर चुकी थीं शूटिंग
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाल्लाह' काफी चर्चा में रही थी। इस फिल्म में आलिया भट्ट, सलमान खान और शाहरुख खान नजर आने वाले थे। फिल्म की स्टारकास्ट ही वजह थी कि फिल्म काफी चर्चा में रही थी। फिल्म को ईद 2020 के मौके पर रिलीज करने की योजना थी। हालांकि, बाद में यह फिल्म बंद हो गई थी। अब इसकी वजह सामने आई है।
सलमान और भंसाली के बीच हो गया था झगड़ा
फिल्म स्टारकास्ट की वजह से काफी चर्चा में थी। हर कोई शाहरुख और सलमान खान को पर्दे पर साथ में देखना चाहता था। साथ ही इस फिल्म के जरिए आलिया पहली बार भंसाली की फिल्म में नजर आने वाली थीं। ऐसे में हर किसी की नजर इस फिल्म पर थी। अब फिल्म के बंद होने की वजह सामने आई है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार भंसाली और सलमान के बीच झगड़े की वजह से यह फिल्म बंद हुई थी।
फिल्म का सेट छोड़कर चले गए थे सलमान
सेलिब्रिटी इंटीरियर डिजाइनर रुपिन सूचक इस फिल्म के साथ जुड़े थे। उन्होंने बताया है कि फिल्म के सेट पर भंसाली और सलमान के बीच काफी विवाद हो गया था। इसके बाद सलमान फिल्म का सेट छोड़कर चले गए थे। भंसाली भी सलमान के साथ काम नहीं करना चाहते थे। इस विवाद के बाद यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। रुपिन के लिए फिल्म एक अच्छी याद की तरह है जिससे उन्होंने बहुत कुछ सीखा।
फिल्म के लिए बनने थे तीन सेट, आलिया ने शुरू कर दी थी शूटिंग
रुपिन ने कहा, "फिल्म के सेट की प्लानिंग करने के लिए मैंने भंसाली के साथ एक साल बिताया था। हमने अमेरिका में तीन महीने तक लोकेशन तलाश की थी। नौ महीने में हमने 24 सेट डिजाइन किए थे। हम तीन सेट बनाने वाले थे जिसमें से एक पूरा भी कर लिया था। एक दिन आलिया के साथ शूटिंग भी हुई थी। दूसरा सेट लगभग तैयार था। जिस दिन झगड़ा हुआ उसके तीन दिन बाद वहां शूट करने वाले थे।"
फिल्म बंद होने पर सलमान ने क्या कहा था?
'इंशाल्लाह' के बंद होने पर सलमान ने कहा था, "मैं बस एक चीज जानता हूं कि संजय अपनी फिल्म के साथ गद्दारी नहीं करेंगे। मैं चाहता हूं कि वह जो फिल्म बनाना चाहते हैं, उसे वह बनाएं। दोस्त के तौर पर हमारे बीच कुछ नहीं बदला है। मुझे भरोसा है कि उनके दिल में मेरे लिए कुछ नहीं बदला है। हो सकता है भविष्य में हम फिर साथ में काम करेंगे।"
भंसाली ने सलमान के बारे में कही थी यह बात
'गंगूबाई काठियावाड़ी' के प्रमोशन के दौरान भंसाली ने इस मुद्दे पर कहा था, "सलमान मेरे अच्छे दोस्त हैं। पद्मावत के बाद से ही मैं उनके साथ काम करना चाहता था। मैंने इसकी कोशिश की पर किसी वजह से ऐसा हो नहीं सका। इंसान के तौर पर हम सब बदलते हैं, वह भी बदले हैं, उनके दिमाग में मैं भी बदला हूं। इसका यह मतलब नहीं है कि हम अजनबी हो गए हैं।"
पुराना है भंसाली और सलमान का नाता
भंसाली ने निर्देशन की शुरुआत 1996 में सलमान की फिल्म 'खामोशी' से की थी। इसके बाद उन्होंने सलमान के साथ 'हम दिल दे चुके सनम' बनाई थी। इसके बाद सलमान उनकी 2007 की फिल्म 'सावरिया' में भी नजर आए थे।