संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में नजर आ सकती हैं रेखा, निर्माताओं ने किया संपर्क
क्या है खबर?
संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
अब खबर आ रही है कि दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी इस सीरीज का हिस्सा होंगी।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, भंसाली 'हीरामंडी' में विशेष गाने के लिए लगातार रेखा से संपर्क कर रहे हैं। हालांकि, अभी अभिनेत्री ने हामी नहीं भरी है।
इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
रेखा
टीजर में नजर आईं ये अभिनेत्रियां
एक करीबी सूत्र ने कहा, "भंसाली चाहते थे कि रेखा 'हीरामंडी' में एक प्रमुख भूमिका निभाएं, लेकिन अभिनेत्री सीरीज में शामिल होने के लिए अनिच्छुक थीं और दोनों के बीच बातचीत खत्म हो गई। अब भंसाली रेखा को 'हीरामंडी' के एक विशेष गाने के लिए संपर्क कर रहे हैं।"
निर्माताओं ने हाल ही में 'हीरामंडी' का टीजर साझा किया था, जिसमें मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख की झलक देखने को मिली।