Page Loader
नारकोटिक्स क्वीन बेबी पाटणकर पर वेब सीरीज बनाएंगे संजय गुप्ता
नारकोटिक्स क्वीन बेबी पाटणकर पर सीरीज बनाएंगे संजय

नारकोटिक्स क्वीन बेबी पाटणकर पर वेब सीरीज बनाएंगे संजय गुप्ता

Jan 15, 2022
10:07 am

क्या है खबर?

संजय गुप्ता बॉलीवुड के महान फिल्ममेकर हैं। वह अपनी अलग तरह की फिल्मों और सीरीज के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि फैंस उनके धमाकेदार प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब उनके खाते में एक और बड़ा प्रोजेक्ट जुड़ गया है। वह भारत की ड्रग क्वीन बेबी पाटणकर पर वेब सीरीज बनाएंगे। इस सीरीज के निर्देशन का जिम्मा संजय खुद संभालने वाले हैं। यह सीरीज उनके प्रोडक्शन हाउस व्हाइट फेदर फिल्म्स की डिजिटल डेब्यू होगी।

शीर्षक

'बेबी पाटणकर- नारकोटिक्स क्वीन ऑफ इंडिया' रखा गया शीर्षक

संजय ड्रग क्वीन पाटणकर पर वेब सीरीज बनाएंगे। उन्होंने इस सीरीज को लेकर अपना बयान भी जारी किया है। इस सीरीज का शीर्षक 'बेबी पाटणकर- नारकोटिक्स क्वीन ऑफ इंडिया' रखा गया है। अगले छह महीने में इस सीरीज की शूटिंग शुरू हो सकती है। संजय समित कक्कड़ के साथ सीरीज का सह-निर्देशन करेंगे। इस सीरीज को दस भागों में बनाया जाएगा। बहुत जल्द यह सीरीज किसी OTT प्लेटफॉर्म पर आ सकती है।

ट्विटर पोस्ट

संजय ने ट्विटर पर किया सीरीज का ऐलान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संजय ने इस सीरीज के अधिकार हासिल कर लिए हैं। संजय ने अपने ट्विटर हैंडल पर सीरीज का ऐलान किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'लोहड़ी के पावन अवसर पर मुझे पाटणकर के जीवन पर आधारित वेब सीरीज की घोषणा करते हुए बहुत गर्व और खुशी हो रही है। एक घरेलू नौकरानी की आश्चर्यजनक सच्ची कहानी, जिसने मुंबई में सबसे बड़े नशीले पदार्थों के साम्राज्य को बनाया और नियंत्रित किया।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए संजय का ट्विटर पोस्ट

निर्णय

संजय ने पाटणकर पर सीरीज बनाने का निर्णय क्यों लिया?

संजय ने यह भी बताया कि क्यों उन्होंने पाटणकर पर सीरीज बनाने का निर्णय लिया। इस संबंध में उन्होंने कहा, "मैं सही कंटेंट के आने का इंतजार कर रहा था। अपराध मेरी पकड़ है और मैं इस बीट का बहुत आनंद उठाता हूं। वह वहां से उठी और भारत में सबसे बड़े ड्रग साम्राज्य को बनाने और फिर उसे नियंत्रित में लग गईं।" अपराध की गठजोड़ से संबंधित इस सीरीज की कहानी दर्शकों को जरूर आकर्षित करेगी।

परिचय

एक दूध विक्रेता के रूप में पाटणकर की हुई थी शुरुआत

पाटणकर उर्फ ​​शशिकला वास्तव में एक मजेदार विषय है। उन्होंने एक दूध विक्रेता के रूप में अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे एक फलते-फूलते ड्रग साम्राज्य को खड़ा कर दिया। 2015 में आखिरकार वह सलाखों के पीछे चली गईं। पुलिस के अनुसार, उनके पास वर्ली, ठाणे पश्चिम, बोरीवली, माहिम और पालघर में कई संपत्तियां थीं। पुणे के मालवाड़ इलाके में उनका एक नौ एकड़ का घर भी था। उनका फिक्स डिपॉजिट 1.2 करोड़ रुपये था।

जानकारी

टी-सीरीज इस शो का सह-निर्माण करेगी

भूषण कुमार की अगुवाई वाली टी-सीरीज इस शो का सह-निर्माण करेगी। इस सीरीज के कलाकारों के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सीरीज का प्रसारण किसी बड़े OTT प्लेटफॉर्म पर हो सकता है।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों पर भी काम कर रहे संजय

संजय मुंबई की मशहूर बार डांसर स्वीटी के जीवन पर भी फिल्म बना रहे हैं। स्वीटी मुंबई की सबसे महंगी स्टार बार डांसर हुआ करती थीं। स्वीटी वहीं हैं, जिन्होंने अपना सेक्स चेंज करवाया था और आदमी से औरत बन गई थीं। 'कांटे', 'शूटआउट' सीरीज और 'मुंबई सागा' जैसी अपराध जगत व गैंगस्टर की दुनिया को दर्शाने वाली एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर संजय सुपरहीरो फिल्म 'रक्षक' और 'शूटआउट एट बायकुला' भी लेकर आ रहे हैं।