
'शूटआउट 3: गैंग वॉर्स ऑफ बॉम्बे' में लीड रोल में दिखेंगे आदित्य रॉय कपूर
क्या है खबर?
शूटआउट फ्रेंचाइजी की फिल्मों ने दर्शकों पर अपना व्यापक प्रभाव छोड़ा है। इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म की घोषणा पिछले साल की गई थी।
मार्च में खबर आई थी कि शूटआउट फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म का टाइटल 'शूटआउट 3: गैंग वॉर्स ऑफ बॉम्बे' रखा गया है। यह फिल्म 1992 के 'जेजे हॉस्पिटल शूटआउट' कांड पर आधारित होगी।
अब खबर सामने आ रही है कि इस फिल्म में अभिनेता आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में नजर आ सकते हैं।
रिपोर्ट
एक्शन फिल्मों की डिमांड में हैं आदित्य- सूत्र
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य संजय की 'शूटआउट 3: गैंग वॉर्स ऑफ बॉम्बे' में मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं।
एक सूत्र ने कहा, "ऐसा लगता है कि 'मलंग' स्टार आदित्य एक्शन फिल्मों की डिमांड में शामिल हैं। फिल्म 'मलंग' के ठीक बाद उन्होंने 'ओम: द बैटल विदिन' को साइन किया है। सुनने में आ रहा है कि शूटआउट फ्रेंचाइजी के निर्माताओं ने अगले प्रोजेक्ट को लीड करने के लिए आदित्य को चुना है।"
सूचना
एकता और भूषण करेंगे फिल्म को प्रोड्यूस
आदित्य की भूमिका के बारे में कोई विशेष जानकारी शेयर नहीं की गई है। आदित्य को इस फ्रेंचाइजी की अगली किस्त में देखने के लिए दर्शक उत्सुक होंगे।
फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज और एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा किया जा रहा है। फिल्म की पटकथा को 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' फेम रजत अरोड़ा लिखेंगे।
शूटआउट फ्रेचाइजी की यह फिल्म भी उनकी पिछली फिल्मों की तरह एक्शन से भरपूर होगी।
घटना
क्या था 'जेजे हॉस्पिटल शूटआउट'?
26 जुलाई, 1992 को मुंबई के गैंगस्टर अरुण गवली के लोगों ने अंडरवर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बहनोई इब्राहिम पारकर की हत्या कर दी थी।
आरोप लगा कि अरुण ने अपने भाई की हत्या के जवाब में इब्राहिम को मारा। बदला लेने के लिए दाऊद के गिरोह ने दो हमलावरों शैलेश हलदनकर और बिपिन शेरे पर हमला किया, जो जेजे अस्पताल में भर्ती थे।
गोलीबारी में हलदनकर मारा गया और बिपिन घायल हो गया। दो पुलिसवाले भी मारे गए थे।
शूटआउट फ्रेंचाइजी
ऐसी रही हैं इस फ्रेंचाइजी की फिल्में
इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 'शूटआउट एट लोखंडवाला' 2007 में रलीज हुई थी।
इसमें अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, तुषार कपूर और विवेक ओबेरॉय जैसे दिग्गज कलाकार अभियन करते नजर आए थे।
वहीं, इस सीरीज की दूसरी फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' 2013 में रिलीज हुई थी। इसमें जॉन अब्राहम, अनिल कपूर और सोनू सूद को अहम भूमिकाओं में देखा गया था। फिल्म मुंबई पुलिस द्वारा 1 नंवबर, 1982 को पहली बार की गई मुठभेड़ पर आधारित थी।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में उपस्थिति दर्ज कराएंगे आदित्य
आदित्य के वर्कफ्रंट की बार करें तो वह कई फिल्मों के प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। वह कपिल वर्मा की फिल्म 'ओम द बैटल विदिन' को लेकर चर्चा में हैं।
इसके अलावा वह वर्धन केतकर की फिल्म 'थाडम' में भी नजर आ सकते हैं। इसमें उनके साथ चर्चित अभिनेत्री मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। यह एक तमिल फिल्म की हिन्दी रीमेक होगी।
वह मोहित सूरी की 'मलंग 2' में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। इसमें उनके साथ दिशा पटानी दिखेंगी।