एक्टर से प्रोड्यूसर बनने जा रहे संजय दत्त, शुरू किया खुद का प्रोडक्शन हाउस
क्या है खबर?
संजय दत्त ने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर फिल्मों में काम किया है। हीरो से लेकर विलेन तक के किरदार में वह खूब जंचे हैं।
अभिनय में अपने हाथ आजमाने के बाद अब संजू बाबा प्रोडक्शन की दुनिया में भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च कर दिया है। संजय ने हाल ही में इसका ऐलान किया।
आइए जानते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा।
वापसी
स्वर्ण युग वापसी लाने की तैयारी में संजय
संजय ने थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स नाम के प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की है। उन्होंने कहा, "हमारे पास जो कुछ था, मैं उसको वापस पाने की कोशिश करूंगा। दक्षिण भारतीय फिल्मों में वो दिख रहा है। मैं ऐसी फिल्में बनाऊंगा, जिसमें हीरो अपने अधिकारों के लिए लड़ सकता है।"
उन्होंने कहा, "स्वर्ण युग कभी नहीं खत्म हो सकता। अगर हम हॉलीवुड को देखें तो वो युग आज भी वहां मौजूद है, लेकिन पता नहीं बॉलीवुड को क्या हो गया है?"
फिल्में
हॉरर कॉमेडी फिल्मों से शुरुआत करेंगे संजय
संजय ने आगे कहा, "थ्री डायमेंशन एक स्लेट तैयार कर रहा है, जिसमें हॉरर कॉमेडी फिल्में शामिल हैं। इन्हें सिद्धांत सचदेव निर्देशित करेंगे। हम चार नए कलाकारों के साथ इसकी शुरुआत करेंगे।"
उन्होंने कहा, "जब हम फिल्म उद्योग में आए तो मैंने फिल्मों में कई वीरपूर्ण भूमिकाओं, सामूहिक प्रेम के किरदारों को निभाते हुए अपने करियर की शुरुआत की थी। बॉलीवुड में यह गायब सा हो गया है। मैं ऐसे किरदारों को फिर शुरू करने की कोशिश कर रहा हूं।"
घोषणा
संजय से पहले कुणाल कपूर ने किया था निर्माता बनने का ऐलान
संजय से पहले अभिनेता कुणाल कपूर ने प्रोड्यूसर बनने की घोषणा की थी। वह जल्द ही ल्यूज खेल में भारत का नाम रोशन कर चुके शिव केशवन का जीवन पर्दे पर लेकर आएंगे। यह बतौर निर्माता उनकी पहली फिल्म होगी।
कुणाल ने जब असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करना शुरू किया था, तब से वह कहानियां लिख रहे हैं। वह उस समय से ही सपना देख रहे थे कि एक ना एक दिन वह फिल्ममेकर जरूर बनेंगे।
फिल्में
ये हैं संजय की आने वालीं फिल्मेें
संजय जल्द ही करण मल्होत्रा के निर्देशन मे बनी फिल्म 'शमशेरा' में दिखने वाले हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर और वाणी कपूर लीड भूमिका में हैं।
'शमशेरा' की कहानी 1800 के अंत पर आधारित है। यह फिल्म 18 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसके अलावा संजय फिल्म 'K.G.F: चैप्टर 2' में मेन विलेन का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। वह फिल्म 'पृथ्वीराज' और 'द गुड महाराजा' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
संजय ने फिल्म 'रेशमा और शेरा' से बतौर बाल कलाकार अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिल्म 'रॉकी' से बतौर लीड हीरो उन्होंने फिल्मी दुनिया में आगाज किया। पिछले साल संजय को वॉर फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में देखा गया था।