Page Loader
फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' की शूटिंग के दौरान घायल हुई संजय दत्त, सिर पर लगे टांके 
'डबल आईस्मार्ट' की शूटिंग के दौरान संजय को लगी चोट (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@duttsanjay)

फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' की शूटिंग के दौरान घायल हुई संजय दत्त, सिर पर लगे टांके 

Aug 14, 2023
04:16 pm

क्या है खबर?

हिंदी सिनेमा के दमदार अभिनेताओं में शुमार संजय दत्त पिछले कुछ वक्त से अपनी आने वाली फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' को लेकर चर्चा में हैं। संजय ने पिछले साल राम पोथिनेनी के साथ 'डबल आईस्मार्ट' से अपना लुक जारी किया था, जिसके बाद से ही अभिनेता फिल्म को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब इस बीच खबर है कि संजय को बैंकॉक में फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' की शूटिंग के दौरान चोट लगी है। फिलहाल वह ठीक हैं।

बयान

सेट पर वापस आ गए हैं संजय

पिंकविला को एक करीबी सूत्र ने बताया, "संजय एक बड़े एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें तलवारबाजी शामिल थी और उसी क्षण घायल हो गए। उनके सिर पर कुछ टांके लगे हैं, लेकिन संजय तुरंत सेट पर वापस आ गए और शूटिंग फिर से शुरू कर दी। फिलहाल वो ठीक हैं।" फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' का निर्देशन पुरी जगन्नाथ द्वारा किया जा रहा है। अब 'डबल आईस्मार्ट' का दूसरा शेड्यूल थाईलैंड में शुरू होने जा रहा है।

आगामी फिल्में 

संजय दत्त की आगामी फिल्में 

संजय को पिछली बार रणबीर कपूर की 'शमशेरा' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। आने वाले दिनों में संजय 'जवान' में नजर आएंगे। फिल्म में उनका कैमियो होगा। इसके अलावा वह 'द गुड महाराजा' 'बाप' और 'लियो' में अभिनय करते दिखाई देंगे। संजय ने हाल ही में अपनी पहली पंजाबी फिल्म का ऐलान किया है, जिसमें वह गिप्पी ग्रेवाल के साथ नजर आएंगे। फिल्म का नाम 'शेरां दी कौम पंजाबी' रखा गया है।