
संजय दत्त ने किया अपनी पहली पंजाबी फिल्म का ऐलान, गिप्पी ग्रेवाल के साथ करेंगे धमाका
क्या है खबर?
संजय दत्त ने कई बेहतरीन हिंदी फिल्मों में काम किया है। पिछले साल उन्होंने 'KGF चैप्टर 2' के जरिए कन्नड़ सिनेमा में कदम रखा। जल्द ही संजू बाबा तमिल और तेलुगु फिल्मों में पदार्पण करेंगे।
अब खबर है कि वह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से भी जुड़ गए हैं और खास बात यह है कि उन्होंने अपनी पहली पंजाबी फिल्म का ऐलान सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल के साथ किया है।
आइए जानते हैं संजय ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में क्या लिखा।
घोषणा
संजय ने फिल्म से जुड़कर जताया गर्व
संजय ने सोशल मीडिया पर पंजाबी फिल्म निर्माता अमरदीप ग्रेवाल और गिप्पी ग्रेवाल के साथ अपनी एक तस्वीर साझा कर लिखा, 'मुझे गिप्पी ग्रेवाल के साथ अपनी पहली पंजाबी फिल्म 'शेरां दी कौम पंजाबी' की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है।'
इस फिल्म के लेखक और निर्देशक भी गिप्पी ही हैं। फिल्म के प्रोडक्शन का काम अमरदीप ने संभाला है।
'कैरी ऑन जट्टा 3' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद प्रशंसक गिप्पी की अगली फिल्म को लेकर बड़े बेसब्र हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए संजय का पोस्ट
ਵਾਹਿਗੁਰੂ ਜੀ ਦਾ ਖਾਲਸਾ
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) July 31, 2023
ਵਾਹਿਗੁਰੂ ਜੀ ਦੀ ਫਤਿਹ
Proudly announcing my First punjabi Film "Sheran Di Kaum Punjabi" with Gippy Grewal @GippyGrewal #AmardeepGrewal #EastSunshineProductions pic.twitter.com/ljaaqQALRz
सफरनामा
गिप्पी बने गायक से अभिनेता
गिप्पी को सबसे पहले एल्बम'चक्ख लाई' में गाने का मौका मिला था। गायकी के बाद उन्होंने 2010 में पहली बार फिल्म 'मेल करादे रब्बा' में अभिनय किया।
इसके बाद उनकी एक और हिट 'जिहने मेरा दिल लुटेया' आई। 2012 में उन्होंने 'कैरी ऑन जट्टा' का निर्माण किया, जो पंजाबी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी।
हाल ही में आई उनकी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' 100 करोड़ रुपये के क्लब में पहुंचने वाली पहली पंजाबी फिल्म बनी।
नई शुरुआत
तमिल और तेलुगु सिनेमा में कदम रख रहे संजय
थलापति विजय की फिल्म 'लियो' में भी संजय एक खास भूमिका में हैं। पहले चर्चा थी कि वह इसमें खलनायक बने हैं और उन्हें विजय के साथ दो-दो हाथ करते देखा जाएगा। फिर खबर आई कि वह फिल्म में विजय के पिता की भूमिका में होंगे।
इन सबके बीच सबसे खास बात यह है कि ये संजू बाबा की पहली तमिल फिल्म होगी।
दूसरी तरफ फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' से वह तेलुगु सिनेमा में अपनी शुरुआत कर रहे हैं।
आगामी फिल्में
संजय की ये फिल्में भी हैं कतार में
संजय फिल्म 'जवान' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है। फिल्म में संजू बाबा मेहमान भूमिका निभाएंगे, जो बेहद खास होगी। इसमें साउथ के सुपरस्टर थलापति विजय भी मेहमान भूमिका निभा रहे हैं।
संजय फिल्म 'द गुड महाराजा' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उनके खाते से फिल्म 'घुड़चढ़ी' जुड़ी है, जिसमें उनके साथ रवीना टंडन दिखेंगी।
फिल्म 'बाप' में संजय को सनी देओल, जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती के साथ देखा जाएगा।