Page Loader
पिता सुनील दत्त को जयंती पर याद कर भावुक हुए संजय दत्त, साझा की अनदेखी तस्वीरें
सुनील दत्त को याद कर भावुक हुए संजय दत्त (तस्वीर: एक्स/@duttsanjay)

पिता सुनील दत्त को जयंती पर याद कर भावुक हुए संजय दत्त, साझा की अनदेखी तस्वीरें

Jun 06, 2024
12:19 pm

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा के सदाबहार अभिनेता सुनील दत्त भले ही हमारे बीच इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन प्रशंसकों के दिलों में वो आज भी जिंदा हैं। सुनील की आज (6 जून) 95वीं जयंती है। उनका जन्म 6 जून, 1929 को हुआ था। अब अपने पिता की याद में उनके बेटे और अभिनेता संजय दत्त ने सुनील की जयंती पर एक भावुक कर देने वाला नोट लिखा है। इसके साथ उन्होंने कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं।

नोट

मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं- संजय 

संजय ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अपने पिता के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं पिताजी, मैं आपको याद करता हूं और आपसे प्यार करता हूं। आपने मुझे जो कुछ भी सिखाया है, मैं उन मूल्यों का पालन करता हूं और सबसे बढ़कर एक विनम्र और अच्छा इंसान बनना चाहता हूं, जो जरूरतमंदों की मदद करता है।' सुनील का निधन 2005 में दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें