
आदिल हुसैन को 'कबीर सिंह' करने का पछतावा, अब निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने किया पलटवार
क्या है खबर?
बेशक 'कबीर सिंह' को रिलीज हुए 5 साल हो चुके हैं, लेकिन यह फिल्म आज भी चर्चा का विषय बनी रहती है।
यह फिल्म हाल ही में यह एक बार फिर तब सुर्खियों में आई जब अभिनेता आदिल हुसैन ने बयान दिया कि वह इसमें काम करके पछता रहे हैं।
आदिल के बयान की चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि 'कबीर सिंह' के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा अभिनेता पर जमकर भड़के हैं। उन्होंने आदिल को लालची भी कहा।
बयान
आदिल ने की 'कबीर सिंह' की निंदा
एक पॉडकास्ट में आदिल ने कहा कि जब उन्होंने इस फिल्म के लिए हां कहा तो उन्हें नहीं पता था कि 'कबीर सिंह' की कहानी क्या है।
आदिल ने खुलासा किया कि उन्हें 'कबीर सिंह' करने पर पछतावा हुआ और जब उन्होंने इसे पहली बार देखा तो 20 मिनट में थिएटर से बाहर चले आए थे।
उन्होंने कहा, "यह मेरे जीवन की एकमात्र फिल्म है जो मैंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े, बिना उस तेलुगु फिल्म को देखे साइन की थी।"
विस्तार
संदीप को नहीं पसंद आई आदिल की टिप्पणी
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मैं दिल्ली में 'कबीर सिंह' देखने गया और 20 मिनट के बाद बाहर आ गया। 'कबीर सिंह' इकलौती फिल्म है, जिसमें काम करने का मुझे पछतावा है क्योंकि मुझे लगता है कि यह स्त्रीद्वेषी है और इसे देखते हुए मुझे शर्मिंदगी महसूस हुई।"
ऐसे में साफ है कि आदिल को 'कबीर सिंह' करने का अफसोस है। उनकी टिप्पणी संदीप को जरा भी पसंद नहीं आई, जिन्होंने अब अभिनेता पर पलटवार किया है।
गुस्सा
आदिल पर फूटा संदीप का गुस्सा
संदीप ने अपने एक्स(X) पर इंटरव्यू को साझा करते हुए लिखा, '30 कला फिल्मों में तुम्हारे विश्वास ने तुम्हे उतनी प्रसिद्धि नहीं दिलाई जितनी आपके '1 ब्लॉकबस्टर फिल्म के अफसोस' ने दिलाई। मुझे तुम्हें कास्ट करने का अफसोस है, यह जानते हुए कि तुम्हारा लालच तुम्हारे जुनून से बड़ा है, अब मैं तुम्हारे चेहरे को AI की मदद से बदलकर तुम्हें शर्म से बचाऊंगा।'
जहां कुछ लोगों ने संदीप का समर्थन किया, वहीं अन्य ने उनकी टिप्पणियों की आलोचना की।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट:
Ur 'belief' in 30 art films didn't get as much fame to u as ur 'regret' of 1 BLOCKBUSTER film did 👏https://t.co/BiJIV3UeyO
— Sandeep Reddy Vanga (@imvangasandeep) April 18, 2024
I regret casting u,knwing that ur greed is bigger than ur passion. NOW I'll save U from the shame by replacing Ur face with AI help👍 Now smile properly 🙂
फिल्म
विवादों में घिरने के बाद भी ब्लॉकबस्टर हुई 'कबीर सिंह'
2019 में रिलीज हुई 'कबीर सिंह' में आदिल ने शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी के कॉलेज के डीन का किरदार निभाया था।
फिल्म एक प्रेम कहानी है, लेकिन इसमें ड्रग्स और अभ्रद भाषा का इस्तेमाल किया गया था। इसी वजह से फिल्म रिलीज के वक्त भी विवादों में रही थी।
हालांकि, इतने विवाद के बाद भी यह ब्लॉकबस्टर रही थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इसने कियारा और शाहिद के करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।