रणवीर सिंह बनने वाले थे 'कबीर सिंह', इनकार के बाद शाहिद कपूर के हाथ लगी फिल्म
क्या है खबर?
निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा अपनी फिल्म 'एनिमल' को लेकर खूब सुर्खियों बटोर रहे हैं, जिसमें रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
अब हाल ही में निर्देशक ने अपनी फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक 'कबीर सिंह' को लेकर बात की और कहा कि वह अब कभी रीमेक नहीं बनाएंगे।
निर्देशक ने खुलासा किया कि कोई भी उनके शाहिद कपूर को मुख्य भूमिका में लेने के पक्ष में नहीं था, वहीं रणवीर सिंह ने कहानी सुनकर इससे किनारा कर लिया था।
वजह
वांगा ने इसलिए लिया रीमेक बनाने का फैसला
आईड्रीम मीडिया से बातचीत में वांगा ने बताया कि 'अर्जुन रेड्डी' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद वह महेश बाबू के पास 1 फिल्म लेकर गए।
उन्हें लगा कि यह उनकी दूसरी फिल्म होगी, लेकिन महेश किसी और प्रोजेक्ट का हिस्सा बन गए।
ऐसे में उन्होंने 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक बनाने का फैसला किया क्योंकि उनके पास बॉलीवुड से प्रस्तावों की बाढ़ सी आ गई थी। हालांकि, उन्हें पता था कि सफल फिल्म का रीमेक बनाना आसान नहीं होगा।
इनकार
रणवीर ने कर दिया था इनकार
इस दौरान वांगा ने यह भी बताया कि 'कबीर सिंह' के लिए शाहिद से पहले रणवीर से संपर्क किया गया था।
वह रणवीर के साथ ही फिल्म करना चाहते थे, लेकिन अभिनेता ने फैसला किया कि वह ऐसा इसका नहीं बनेंगे क्योंकि इसका किरदार उनके लिए थोड़ी हिंसक था।
ऐसे में वांगा ने मान लिया था कि अब उनकी फिल्म का रीमेक भी नहीं बन पाएगा इसलिए उन्होंने अपनी तेलुगु फिल्मों पर ही ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया।
सवाल
शाहिद की बॉक्स ऑफिस सफलता को लेकर उठे थे सवाल
वांगा ने बताया कि रणवीर के बाद 'कबीर सिंह' का प्रस्ताव शाहिद के पास गया, जिसको लेकर सवाल उठे क्योंकि अभिनेता की किसी भी फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का कारोबार नहीं किया था।
उन्होंने कहा, "मुझसे कहा गया कि 55 करोड़ रुपये, 65 करोड़ रुपये का कारोबार तो तेलुगु फिल्में करती हैं। ऐसे में आप इस अभिनेता के साथ काम क्यों कर रहे हैं? अगर रणवीर होता तो बॉक्स ऑफिस बढ़िया होता।"
हालांकि, निर्देशक शाहिद को लेकर आश्वस्त थे।
कमाई
ब्लॉकबस्टर साबित हुईं दोनों फिल्में
फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' 2017 में आई थी, जिसमें विजय देवरकोंडा और शालिनी पांडे मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म 3 करोड़ रुपये से भी कम बजट में बनी और इसकी कमाई 50 करोड़ रुपये के पार रही।
इसके बाद 2019 में शाहिद और कियारा आडवाणी के साथ फिल्म 'कबीर सिंह' आई, जो लगभग 280 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
इसमें एक मेडिकल छात्र की प्रेम कहानी दिखाई गई है, जिसे अपने कॉलेज की लड़की से प्यार हो जाता है।
रिलीज तारीख
इस दिन आएगी एनिमल
वांगा की फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिस दिन विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' भी रिलीज हो रही है। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होगी।
'एनिमल' में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी बनी है तो अभिनेता के पिता का किरदार अनिल कपूर निभा रहे हैं।
इसके साथ ही फिल्म में बॉबी देओल भी अहम भूमिका में दिखेंगे। फिल्म में रणबीर का एक अलग अवतार देखने को मिलेगा।
पोल