Page Loader
संदीप रेड्डी वांगा ने आखिर क्यों कटवा लिए अपने सारे बाल?
संदीप रेड्डी वांगा ने तिरुपति मंदिर में दान किए बाल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sandeepreddy.vanga)

संदीप रेड्डी वांगा ने आखिर क्यों कटवा लिए अपने सारे बाल?

Mar 07, 2024
02:46 pm

क्या है खबर?

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने दुनियाभर में 900 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। 'एनिमल' की अपार सफलता के बाद 7 मार्च को संदीप ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन किए, जहां उन्होंने अपने बाल दान किए। उन्होंने अपनी दाढ़ी-मूंछ भी कटवा दी है।

संदीप

सामने आया संदीप का वीडियो

संदीप को एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें संदीप को तिरुपति बालाजी मंदिर से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान संदीप ने अपने प्रशंसकों से मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। संदीप का नया लुक देख लोग हैरान हो गए हैं। उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है। फिलहाल संदीप अपनी आगामी फिल्म 'स्पिरिट' पर काम कर रहे हैं। इसमें प्रभास मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो