संदीप रेड्डी को किरण राव का जवाब, बोलीं- दिक्कत है तो सीधे आमिर से बात करें
क्या है खबर?
आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के बीच इन दिनों विवाद खूब तूल पकड़ रहा है। दोनों के बीच जंग खत्म होती नहीं दिख रही है।
किरण ने अपनी पुरानी बयानबाजी में संदीप की फिल्म पर निशाना साधा था। उसके बाद निर्देशक ने उन पर पलटवार किया। फिर किरण ने करारा जवाब दिया और अब संदीप की फिल्म 'एनिमल' की टीम ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
आइए जानते हैं पूरा मामला।
आलोचना
किरण ने संदीप की फिल्म को बताया था 'महिला विराेधी'
रिपोर्ट्स के हिसाब से किरण ने पिछले साल संदीप की फिल्म 'कबीर सिंह' को महिला-विरोधी बताया था।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हाल ही में संदीप ने किरण के पूर्व पति आमिर की पुरानी फिल्मों पर निशाना साध लिया था।
इसके बाद किरण ने फिर से एक इंटरव्यू दिया, जिसमें वह संदीप को नसीहत देती नजर आईं। उन्होंने कहा कि वह जानबूझकर उनका नाम इसमें न घसीटें और अगर परेशानी है तो सीधे आमिर से इस बारे में बात करें।
दो टूक
मैं आमिर के लिए जिम्मेदार नहीं हूं- किरण
किरण ने द क्विंट को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैंने मिस्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्में नहीं देखी हैं। मैंने बहुत जगहों पर पर्दे पर महिलाओं के चित्रण को लेकर बात की है, लेकिन कभी किसी फिल्म का नाम नहीं लिया।"
वह बोलीं, "रेड्डी को ये क्यों लगा कि मैं उनकी फिल्म पर बात कर कर रही हूं। मैं न तो आमिर के लिए जिम्मेदार हूं, ना उनके किसी काम के लिए। अच्छा होगा वो सीधे उनसे बात करें।"
पलटवार
'एनिमल' की टीम का जवाब भी जान लीजिए
फिल्म 'एनिमल' के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से किरण की बात का जवाब भी आ गया है। एक्स पर पोस्ट करते हुए फिल्म की टीम ने न्यूज रिपोर्ट का लिंक साझा किया, जिसमें बताया गया है कि किरण ने 'कबीर सिंह' का नाम लिया है।
टीम ने पोस्ट में लिखा, 'मिस किरण राव... हम, या हमारे निर्देशक मिस्टर संदीप रेड्डी वांगा कुछ भी कयास नहीं लगा रहे हैं। ये एक फैक्ट है, जो बड़े मीडिया चैनल ने रिपोर्ट किया है।'
बयानबाजी
किरण ने बीते साल दिया था ये बयान
किरण ने पिछले साल नवंबर में कहा था, "फिल्मों में लड़कियों का पीछा करने का खूब महिमामंडन किया जाता है।" उन्होंने इसके लिए फिल्म 'कबीर सिंह' का उदाहरण दिया था। उन्होंने ऐसी फिल्मों को मिलने वाली सफलता पर भी सवाल उठाए थे।
पिछले दिनों संदीप ने कहा, "मैं उस महिला से कहना चाहता हूं कि जाकर आमिर से पूछो उन्होंने फिल्म 'दिल' में क्या किया? 'खंबे जैसी खड़ी है' गाने के बारे में पूछो, वह क्या था? फिर वापस आओ।"
जानकारी
'कबीर सिंह' की हुई थी आलोचना
2019 में आई 'कबीर सिंह' की खूब आलोचना हुई थी। हालांकि, इसने शानदार कमाई की थी। उनकी इस फिल्म को भी महिला विरोधी बताया गया था। संदीप की हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' की भी कइयों ने आलोचना की, लेकिन यह भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है।