
विरोध के बाद अक्षय की 'पृथ्वीराज' का बदला नाम, 'सम्राट पृथ्वीराज' रखा गया नया शीर्षक
क्या है खबर?
अक्षय कुमार की पीरियड ड्रामा फिल्म 'पृथ्वीराज' रिलीज से पहले विवादों में फंस गई थी।
करणी सेना ने फिल्म के नाम में बदलाव करने की मांग की थी। साथ ही कई जगहों पर इसको लेकर विरोध प्रदर्शन भी हुआ।
यशराज फिल्म्स के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया गया है। वहीं, इसका निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है।
अब मेकर्स ने विवाद को देखते हुए फिल्म का नाम बदल दिया है। 'पृथ्वीराज' का नाम बदलकर 'सम्राट पृथ्वीराज' रखा गया है।
पत्र
यशराज फिल्म्स ने करणी सेना को पत्र लिखकर दी जानकारी
करणी सेना ने हाल में एक जनहित याचिका दायर कर निर्माताओं से फिल्म का नाम बदलकर 'सम्राट पृथ्वीराज' रखने की मांग की थी।
ऐसा नहीं करने पर इस संगठन ने राजस्थान में फिल्म के बहिष्कार की धमकी दी थी।
अब यशराज फिल्म्स की तरफ से करणी सेना को एक पत्र लिखा गया है, जिसमें उनकी मांग मान लेने की बात कही गई है।
रिलीज से महज कुछ दिन पहले मेकर्स ने एक सुलझा हुआ कदम उठाया है।
जानकारी
नाम का विरोध करने वालों ने क्या दी थी दलील?
फिल्म के नाम का विरोध करने वालों ने दलील दी थी कि पृथ्वीराज एक महान सम्राट थे और टाइटल में सिर्फ 'पृथ्वीराज' रखना भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। इसलिए याचिका में फिल्म का नाम बदलने की मांग की गई थी।
बयान
मेकर्स ने पत्र में करणी सेना को क्या कहा?
मेकर्स ने अपने पत्र में लिखा, 'हम यशराज फिल्म्स 1970 के दशक के बाद से अग्रणी प्रोडक्शन हाउस रहे हैं और भारत के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो में से एक के रूप में विकसित हो रहे हैं।'
पत्र में आगे लिखा गया, 'शीर्षक के संबंध में आपकी शिकायत के बारे में हमें सचेत करने के आपके प्रयास की ईमानदारी से सराहना करते हैं और आपको आश्वस्त करते हैं कि हमने किसी की भावनाओं को आहत करने का इरादा नहीं रखा।'
निर्णय
हम फिल्म का शीर्षक 'सम्राट पृथ्वीराज' में बदलेंगे- यशराज फिल्म्स
यशराज फिल्म्स ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म के माध्यम से पृथ्वीराज की बहादुरी, उपलब्धियों और देश के इतिहास में उनके योगदान को पर्दे पर उकेरा है।
मेकर्स ने आगे कहा, "शिकायत को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के लिए हम फिल्म का शीर्षक 'सम्राट पृथ्वीराज' में बदल देंगे। हम श्री राजपूत करणी सेना और इसके सदस्यों को फिल्म में महान योद्धा के चित्रण से संबंधित हमारे अच्छे इरादों को समझने के लिए धन्यवाद देते हैं।"
अन्य विवाद
जाति के विवाद से भी जुड़ा फिल्म का नाम
यह फिल्म कवि चंदबरदई के महाकाव्य 'पृथ्वीराज रासो' पर आधारित है। फिल्म में बताई गई पृथ्वीराज की जाति को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है।
फिल्म में पृथ्वीराज को एक राजपूत के तौर पर दिखाया गया है।
अखिल भारतीय वीर महासभा का कहना है कि पृथ्वीराज चौहान गुर्जर थे। महासभा ने धमकी भी दी है कि यदि इसे बदला नहीं गया तो वे फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे।
डेब्यू
फिल्म के जरिए मानुषी करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू
फिल्म के जरिए पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में कदम रखेंगी। इसमें उन्होंने राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभाया है।
फिल्म में एक्शन दृश्यों के साथ-साथ अक्षय और मानुषी की प्रेम केमिस्ट्री देखने लायक होगी। संजय दत्त और सोनू सूद भी फिल्म का हिस्सा हैं। इसमें सोनू ने कवि चंदवरदाई का किरदार निभाया है।
फिल्म में मुख्य तौर पर पृथ्वीराज और मोहम्मद गौरी के बीच हुई लड़ाई को दिखाया जाएगा। यह फिल्म 3 जून को पर्दे पर आएगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'पृथ्वीराज' बिल्कुल खाली स्लॉट में नहीं रिलीज हो रही है और इसका क्लैश अदिवी शेष की 'मेजर' से होगा। 'मेजर' भी 3 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह मुंबई के 26/11 आतंकी हमले में शहीद हुए संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित फिल्म है।