सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी दुर्लभ बीमारी मायोसाइटिस पर कहा- यह जानलेवा नहीं है
अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु दक्षिण भारतीय दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। बीते दिनों उन्होंने हिंदी के दर्शकों के बीच भी अपनी पहचान बनाई है। वह आने वाली फिल्म 'यशोदा' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में उन्होंने साझा किया था कि वह मायोसाइटिस नाम की दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं, जिससे उनके प्रशंसक चिंता में पड़ गए थे। अब उन्होंने इसपर विस्तार से अपनी बात कही है।
बीमारी से जूझते हुए पूरी की फिल्म की डबिंग
अपनी बीमारी का सामंथा ने अपने काम पर असर नहीं पड़ने दिया। इस बार उन्होंने अपनी फिल्म के लिए खुद डबिंग भी की है। सामंथा तमिलनाडु से आती हैं, इसलिए तेलुगु में डबिंग करना उनके लिए आसान नहीं था। सामंथा ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि रिलीज डेट जारी हो चुकी थी इसलिए उन्हें अपना काम खत्म करना ही था। उन्होंने काफी शारीरिक समस्याओं के बीच इसकी डबिंग पूरी की और उन्हें खुशी है कि वह ये कर सकीं।
अंत में हम जीतेंगे- सामंथा
अपनी बीमारी पर सामंथा ने कहा, "कुछ दिन अच्छे होते हैं और कुछ दिन खराब। कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं एक दिन भी और नहीं काट सकती और कभी मैं पीछे मुड़कर देखती हूं कि मैं कितना आगे आ गई हूं। मैं यहां लड़ रही हूं और मुझे पता है कि बहुत से लोग बहुत तरह की लड़ाइयां लड़ रहे हैं। अंत में हम जीतते हैं।" सामंथा ने प्रशंसकों को निश्चिंत किया कि यह बीमारी जानलेवा नहीं है।
मेरी ही तरह दृढ़ है यशोदा का किरदार- अभिनेत्री
'यशोदा' में सामंथा एक सरोगेट मदर का किरदार निभा रही हैं। अपने किरदार पर बात करते हुए सामंथा ने कहा कि यशोदा के कुछ गुण उनमें भी हैं। उन्होंने कहा, "यशोदा की कहानी उसके बड़े सपनों के साथ शुरू होती है। मैं भी वैसी ही हूं। वह भी मेरी तरह दृढ़ है। यशोदा कई परेशानियों से गुजरती है और उनसे निकलती है। मैं भी अभी मुश्किल में हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं भी इससे निकल जाऊंगी।"
क्या है दुर्लभ बीमारी मायोसाइटिस?
मायोसाइटिस एक दुर्लभ ऑटोइम्यून बीमारी है। यह बैक्टीरिया और वायरस के हमारे मांसपेशियों पर हमले के कारण होती है। इस बीमारी में शरीर में बेहद कमजोरी आ जाती है। हर समय थकान महसूस होती है और मांसपेशियों में दर्द होता है। कई बार मरीज ठीक से चलने में भी सक्षम नहीं होता है। मायोसाइटिस को ठीक करने के लिए दवाइयों के साथ एक्सरसाइज और फीजियोथेरेपी का इस्तेमाल किया जाता है।
हिंदी दर्शकों में लोकप्रिय हो रहीं सामंथा
सामंथा पिछले साल आई वेब सीरीज 'फैमिली मैन 2' में मनोज बाजपेयी के साथ मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। इस शो ने उन्हें हिंदी दर्शकों के बीच अच्छी पहचान दिलाई। कुछ समय पहले वह 'कॉफी विद करण' में अक्षय कुमार के साथ पहुंची थीं। शो में उनका एपिसोड भी काफी चर्चित रहा। हाल ही में सामंथा ने विक्की कौशल की चर्चित फिल्म 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' साइन की है। इस फिल्म में पहले सारा अली खान नजर आने वाली थीं।