सामंथा तलाक, बीमारी और फ्लॉप फिल्मों पर बोलीं- मेरी जगह कोई और होता तो हार जाता
क्या है खबर?
अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु पिछले काफी समय से अपने जीवन के एक मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। एक तरफ जहां वह अपनी एक बीमारी से लड़ रही हैं, वहीं दूसरी ओर नागा चैतन्य से हुए तलाक ने भी उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया है।
उधर अभिनेत्री की पिछली फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गईं।
हाल ही में सामंथा ने अपनी जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव पर बात की और बताया कि वह इनसे कैसे निपट रही हैं।
दिल की बात
सामंथा को लगे लगातार 3 झटके
हार्पर बाजार से सामंथा बोलीं, "मेरी बीमारी, फ्लॉप फिल्में और असफल शादी तिहरी मार की तरह थी। पिछले कुछ सालों में मैंने जो झेला है, कोई और होता तो हार जाता। मैं अपने जीवन के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई थी।"
उन्होंने कहा, "उस दौरान मैंने उन कलाकारों के बारे में पढ़ा, जो स्वास्थ्य समस्याओं से गुजरे और वापसी की। उनकी कहानियां पढ़ने से मुझे ताकत मिली कि अगर उन्होंने ऐसा किया तो मैं भी ऐसा कर सकती हूं।"
सलाह
अपने दर्द को बयां करना सीखें- सामंथा
सामंथा कहती हैं, "यह पहचानना महत्वपूर्ण है कि इस देश में एक पसंदीदा सितारा होना एक अविश्वसनीय उपहार है, इसलिए इसके लिए जिम्मेदार और ईमानदार बनें। अपनी कहानी बताएं। केवल यही माने नहीं रखता कि किसी के पास कितनी सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर हैं, कितने पुरस्कार जीते हैं, सुंदर शरीर है या सबसे खूबसूरत ड्रेस हैं। यह दर्द है।"
उन्होंने कहा, "मुझे इसकी परवाह नहीं है कि मेरी कमियां इतनी सार्वजनिक हो गई हैं। मैं वास्तव में उनसे ज्यादा सशक्त हूं।"
संघर्ष
शुरुआती दिनों में मॉडलिंग बनी सहारा
इंटरव्यू में सामंथा ने यह भी बताया कि उनका ध्यान हमेशा भारतीय घर के किसी भी सामान्य बच्चे की तरह अपनी शिक्षा पर था। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि वह उन बच्चों में से एक थीं, जिन्हें कड़ी मेहनत से पढ़ाई करना पसंद था।
उनके लिए अभिनय कभी किसी तरह का कोई विकल्प नहीं था। मॉडलिंग उस समय उनका सहारा बनी, जब उनके घर में हालात कठिन थे और वह आगे की पढ़ाई नहीं कर सकीं।
रलराी
2021 में हुआ था सामंथा का तलाक
ब्रेक पर सामंथा ने कहा, "मुझे वास्तव में खुशी है कि मैंने काम से छुट्टी ली है और मैं जीवन को थोड़ा अनुभव करने, वर्तमान में जीने और उन लोगों के साथ समय बिताने को प्राथमिकता दे रही हूं, जिनसे मैं प्यार करती हूं।
बता दें कि 2021 में सामंथा का तलाक हुआ था। लगभग उसी समय, उन्होंने अपनी बीमारी मायोसाइटिस को सार्वजनिक किया था, वहीं उनकी 'काथुवाकुला रेंदु काधल', 'शाकुंतलम' और 'यशोदा' जैसी तीनों ही फिल्में असफल रही थीं।
जानकारी
मायोसाइटिस के बारे में जानिए
मायोसाइटिस से पीड़ित व्यक्ति की मांसपेशियां काफी कमजोर हो जाती हैं। बहुत दर्द रहता है। मरीज को बैठने में परेशानी और कुछ गटकने में समस्या और डिप्रेशन की समस्या हो सकती है। इस बीमारी में सीढ़ियां चढ़ने, कुछ वजन उठाने में भी समस्या होती है।