क्या सामंथा मायोसाइटिस के इलाज पर खर्च कर रही हैं 1 करोड़ रुपये से अधिक?
सामंथा रुथ प्रभु पिछले साल मायोसाइटिस नामक बीमारी से जूझने के बाद से ही अपने काम और स्वास्थ्य के बीच संतुलन बना रही हैं। इन दिनों अभिनेत्री 'सिटाडेल' और 'कुशी' की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। इस बीच कहा जा रहा था कि कथित तौर पर अभिनेत्री 1 साल का ब्रेक लेने जा रही हैं। अब एक नई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अभिनेत्री अपने इलाज के लिए 1 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर रही है।
अमेरिका में हो रहा अभिनेत्री का इलाज
सामंथा ने इस साल की शुरुआत में बताया था कि वह मायोसाइटिस नामक इस ऑटोइम्यून बीमारी से लड़ने के लिए हाइपरबेरिक थेरेपी का सहारा ले रही हैं। हाल ही में आई सियासत डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, सामंथा कथित तौर पर अमेरिका में अपना इलाज करा रही हैं। कहा जा रहा है कि अभिनेत्री का अपने सेशन पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्चा आ रहा है। हालांकि, इन खबरों की किसी भी तरह की पुष्टि नहीं हुई है।
कोई नई फिल्म साइन नहीं करेंगी सामंथा
सामंथा के पिछले हफ्ते से ही फिल्मी पर्दे से दूरी बनाने की खबरें आ रही हैं। ऐसे में वह अपने प्रोजेक्ट्स को जल्द से जल्द पूरा करने में जुटी हुई हैं। इंडिया टुडे के अनुसार, अभिनेत्री काम से ब्रेक लेने के लिए अब कोई भी नई फिल्म साइन नहीं करेंगी। वह अपने ब्रेक में अतिरिक्त उपचार लेने की योजना बना रही हैं। सामंथा ने जिन प्रोजेक्ट के लिए निर्माताओं से अग्रिम भुगतान लिया था, उन्होंने उसे भी लौटा दिया है।
साउथ कोरिया भी जा सकती हैं अभिनेत्री
हिंदुस्तान टाइम्स को सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, सामंथा अगस्त में अमेरिका रवाना होंगी। कहा जा रहा है कि वह अमेरिका के बाद दक्षिण कोरिया भी इलाज कराने के लिए जा सकती हैं। उन्हें अपनी इस बीमारी से लड़ने के लिए व्यापक उपचार और थेरेपी सत्र की आवश्यकता होती है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर बताया था कि बीते 6 महीने उनके लिए सबसे लंबे और कठिन रहे हैं, लेकिन अब वह इससे बाहर आ गई हैं।
सामंथा की आगामी परियोजनाएं
सामंथा आखिरी बार पैन इंडिया फिल्म 'शाकुंतलम' में नजर आई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थी। अब वह जल्द ही वरुण धवन के साथ 'सिटाडेल' के भारतीय रूपांतरण में नजर आएंगी, जिसकी वह शूटिंग कर रही हैं। इस सीरीज का निर्देशन 'द फैमिली मैन' फेम राज और डीके ने किया है। इसके अलावा वह विजय देवरकोंडा के साथ 'कुशी' का भी हिस्सा हैं, जो 1 सितंबर को रिलीज होगी। दोनों की साथ में यह दूसरी फिल्म है।