Page Loader
सामंथा रुथ की फिल्म 'शाकुंतलम' की रिलीज टली, निर्माताओं ने जारी किया बयान
'शाकुंतलम' की रिलीज डेट टली (तस्वीर: ट्विटर/@GunaaTeamworks)

सामंथा रुथ की फिल्म 'शाकुंतलम' की रिलीज टली, निर्माताओं ने जारी किया बयान

Feb 07, 2023
12:56 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु मौजूद वक्त में अपनी अपनी आगामी फिल्म 'शाकुंतलम' को लेकर चर्चा में हैं। उनके प्रशंसक बड़ी बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन 'शाकुंतलम' के लिए उन्हें अभी और इंतजार करना होगा। फिल्म की रिलीज डेट फिर से टल गई है। मंगलवार को निर्माताओं ने एक बयान जारी कर ऐलान किया कि 'शाकुंतलम' को स्थगित कर दिया गया है और जल्द ही एक नई रिलीज की तारीख साझा की जाएगी।

सामंथा

पहले 17 फरवरी को रिलीज हो रही थी फिल्म

उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हमें अपने प्रिय दर्शकों को यह बताते हुए दुख हो रहा है कि हम इस 17 फरवरी को 'शाकुंतलम' को रिलीज नहीं कर पाएंगे। हम जल्द ही इसकी नई रिलीज तारीख की घोषणा करेंगे।' पहले यह फिल्म 4 नवंबर, 2022 को दर्शकों के बीच आने वाली थी, जिसे बाद में 17 फरवरी, 2023 कर दिया गया था। फिल्म में सामंथा के साथ देव मोहन राजा मुख्य भूमिका में हैं। गुनाशेखर इस फिल्म के निर्देशक हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ट्वीट