सलमान की बहनें अर्पिता और अलविरा हुई थीं कोरोना पॉजिटिव, अभिनेता ने किया खुलासा
देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। आए दिन इस वायरस की चपेट में लाखों लोग आ रहे हैं। इससे मनोरंजन जगत भी अछूता नहीं रहा है। हाल में बॉलीवुड के कई कलाकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि अभिनेता सलमान खान की दोनों बहनें अर्पिता खान शर्मा और अलविरा खान अग्निहोत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं। 'दबंग' एक्टर सलमान ने इस खबर की पुष्टि की है।
सलमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहनों के संक्रमित होने का किया खुलासा
फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' की रिलीज के सिलसिले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे सलमान ने बताया कि उनकी दोनों बहनें कोरोना पॉजिटिव हो चुकी थीं। सलमान ने कहा, "अर्पिता और अलविरा की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन उनमें कोई लक्षण नहीं नजर आए थे।" साथ ही सलमान ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है। अर्पिता ने भी सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी शेयर की है।
अब मैं पूरी तरह ठीक हूं- अर्पिता
अर्पिता ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मेरी कोरोना रिपोर्ट अप्रैल माह के शुरुआत में पॉजिटिव आई थी। हालांकि, मेरे अंदर कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए थे। मैंने सभी दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन किया है। भगवान का शुक्रगुजार हूं कि अब मैं पूरी तरह से ठीक हूं। सुरक्षित रहें, मजबूत रहें और सकारात्मक बने रहें।' सोशल मीडिया पर फैंस सलमान की बहनों के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कर रहे हैं।
यहां देखिए अर्पिता का इंस्टाग्राम पोस्ट
कोरोना काल में मदद करते दिखे सलमान
सलमान कोरोना काल में लोगों की मदद करते हुए देखे गए हैं। सलमान फिल्म इंडस्ट्री के 25,000 गरीब मजदूरों की मदद के लिए आगे आए हैं। हाल में इस खबर की पुष्टि FWICE के महासचिव अशोक दुबे ने की है। सलमान ने 25,000 दिहाड़ी मजदूरों के खाते में 1,500 रुपये भेजने का ऐलान किया है। सलमान ने पिछले साल भी मजदूरों की मदद की थी। हाल में इस अभिनेता को खाने के पैकेट्स वितरित करते हुए देखा गया था।
हाल में ये कालाकर हुए थे कोरोना पॉजिटिव
कुछ दिन पहले ही अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बच्चे सहित परिवार के सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। हाल में परेश रावल, गोविंदा, अक्षय कुमार, फातिमा सना शेख और भूमि पेडनेकर की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। नील नितिन मुकेश, मिलिंद सोमन, आर माधवन और आमिर खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी, विक्की कौशल और कटरीना कैफ को भी इस वायरस से संक्रमित पाया गया था।
देश में कोरोना वायरस की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,29,379 नए मामले सामने आए और 3,877 मरीजों की मौत हुई। यह राहत की खबर है कि सोमवार को मिले नए संक्रमितों की संख्या पिछले 15 दिनों की तुलना में सबसे कम हैं। नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 37,236 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 549 मरीजों की मौत हुई। 62 दिनों में पहली बार ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा नए मरीजों से अधिक है।