शिल्पा शेट्टी के पति और बच्चे सहित परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित, अभिनेत्री की रिपोर्ट निगेटिव
क्या है खबर?
देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। रोजाना लाखों लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। हाल में इस संक्रमण की चपेट में बॉलीवुड के कई कलाकार आए हैं।
जानकारी सामने आ रही है कि मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बच्चे सहित परिवार के सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
शिल्पा ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।
बयान
पिछला दस दिन परिवार के लिए मुश्किल भरा रहा- शिल्पा
शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने परिवार के स्वास्थ्य के बारे में ताजा जानकारी दी है।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'पिछला दस दिन हमारे परिवार के लिए काफी मुश्किल भरा रहा है। मेरे सास-ससुर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद समीशा, विवान, मेरी मां और उसके बाद मेरे पति राज कुंद्रा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। ये सभी अपने-अपने कमरों में आइसोलेशन में हैं और डॉक्टर की सलाह को फॉलो कर रहे हैं।'
सूचना
शिल्पा के दो स्टाफ मेंबर भी कोरोना पॉजिटिव
शिल्पा ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उनके घर के दो स्टाफ मेंबर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनका इलाज करवाया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा, "भगवान की दुआ से सभी की रिकवरी हो रही है। मेरा कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। नियमों के हिसाब से कोरोना संबंधी सभी प्रोटोकॉल और सावधानियां बरती जा रही हैं। BMC और अधिकारियों की मदद के लिए शुक्रगुजार हूं। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद।"
कोरोना संक्रमण
हाल में ये कालाकर हुए थे कोरोना पॉजिटिव
बॉलीवुड के कई कलाकार कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। पिछले दिनों आशुतोष राणा, सोनू सूद और अर्जुन रामपाल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
हाल में परेश रावल, गोविंदा, अक्षय कुमार, फातिमा सना शेख और भूमि पेडनेकर की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। नील नितिन मुकेश, मिलिंद सोमन, आर माधवन और आमिर खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी, विक्की कौशल और कटरीना कैफ को भी इस वायरस से संक्रमित पाया गया था।
कोरोना वायरस
देश में कोरोना संक्रमण के हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,14,188 नए मामले सामने आए और 3,915 मरीजों की मौत हुई।
महामारी की शुरुआत के बाद ये एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा नए मामले हैं। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 36,45,164 हो गई है।
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 62,194 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 853 मरीजों की मौत हुई। संक्रमण की तेज रफ्तार के कारण यहां हालात खराब हो चुके हैं।