'पे-पर-व्यू' पर रिलीज हो सकती है सलमान की 'अंतिम' और अजय की 'मैदान'
क्या है खबर?
हाल में सलमान खान की 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' दुनिया के कई देशों में थिएटर और भारत में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है।
फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 'पे-पर-व्यू' मोड में रिलीज किया गया था।
अब जानकारी सामने आ रही है कि सलमान की 'राधे' की डिजिटल सफलता के बाद मेकर्स सलमान की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' और अजय की फिल्म 'मैदान' को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 'पे-पर-व्यू' मोड में रिलीज कर सकते हैं।
जानकारी
क्या है 'पे-पर-व्यू' सिस्टम?
अधिकतर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन बेस्ड स्ट्रीमिंग सर्विस हैं। मतलब एक बाद सब्सक्रिप्शन लेकर आप कितनी भी बार फिल्म देख सकते हैं। लेकिन 'पे-पर-व्यू' में आप केवल एक फिल्म देखने के लिए भी पैसे दे सकते हैं। हालांकि, हर बार फिल्म देखने के पैसे देने होंगे।
रिपोर्ट
ZEE ने 4-5 बड़ी फिल्मों के मेकर्स से किया संपर्क
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान की 'अंतिम' और अजय की 'मैदान' को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 'पे-पर-व्यू' मोड में रिलीज करने की बातचीत चल रही है।
एक सूत्र ने कहा, "इंडस्ट्री को अब इस बात का एहसास हुआ है कि अगर फिल्म का कोई बड़ा कलाकार हिस्सा है, तो इसे सिनेमाघरों के साथ ZeePlex जैसे प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना एक दिलचस्प प्रस्ताव हो सकता है। इसलिए ZEE ने आगामी 4-5 बड़ी फिल्मों के मेकर्स से संपर्क किया है।"
जानकारी
'सूर्यवंशी' और '83' को लेकर चल रही है बातचीत
सूत्र ने बताया कि ZEE अभी कई फिल्मों के मेकर्स से बातचीत में जुटी है। इंडस्ट्री के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि संभवत: ये फिल्में सलमान की 'अंतिम' और अजय की 'मैदान' हो सकती हैं।
खबरों की मानें तो अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह की फिल्म '83' को लेकर भी बातचीत चल रही है।
गौरतलब है कि इन दोनों फिल्मों की रिलीज में एक साल से अधिक की देरी हो चुकी है।
सूचना
'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में दिखेंगे ये कलाकार
'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में सलमान के अलावा उनके बहनोई आयुष शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है।
इस फिल्म में सलमान एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे।
यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें सलमान के साथ उनके बहनोई आयुष को जबरदस्त एक्शन में देखा जाएगा। फिल्म का प्रोडक्शन सलमान की प्रोडक्शन कंपनी 'सलमान खान फिल्म्स' करेगी।
जानकारी
'मैदान' में फुटबॉल कोच सईद अब्दुल रहीम के किरदार में दिखेंगे अजय
फिल्म में अजय एक फुटबॉल कोच सईद अब्दुल रहीम के किरदार में दिखने वाले हैं। महान कोच सैयद को भारतीय फुटबॉल जगत के पिता के तौर पर जाना जाता है।
सैयद 1950 से 1963 तक भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मैनेजर थे। उन्हें आधुनिक भारतीय फुटबॉल का वास्तुकार भी कहा जाता है।
इस फिल्म में अभिनेत्री प्रियामणि, गजराज राव और बंगाली अभिनेता रुद्रनील घोष भी दिखेंगे। फिल्म की पटकथा साईविन क्वाद्रास और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं।