अजय देवगन की फुटबॉल पर आधारित फिल्म 'मैदान' में दिखेंगे दुनियाभर के फुटबॉलर
हाल के दिनों में खेल पर आधारित फिल्मों का प्रचलन बढ़ा है। स्पोर्ट्स ड्रामा को लेकर फिल्म समीक्षक और दर्शक काफी उत्साहित नजर आते हैं। दिग्गज अभिनेता अजय देवगन फुटबॉल पर आधारित अपनी फिल्म 'मैदान' को लेकर इस साल सुर्खियों में रहे हैं। अब फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी सामने आ रही है। खबरों की मानें तो फिल्म में दुनियाभर के फुटबॉल खिलाड़ियों को फिल्माया जाएगा। इस फिल्म में अजय मुख्य भूमिका में दिखेंगे।
दुनियाभर के फुटबॉलर को 'मैदान' में खेलने के लिए बुलाया गया- अमित
हाल में फिल्म के निर्देशक अमित शर्मा कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद फिल्म की शूटिंग बंद करनी पड़ी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमित कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं और जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद अमित ने बॉलीवुड हंगामा को बतया, "फिल्म 'मैदान' को बेहतरीन बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हमने दुनियाभर के फुटबॉल खिलाड़ियों को 'मैदान' में खेलने के लिए बुलाया है।"
इन देशों के खिलाड़ी होंगे फिल्म का हिस्सा
अमित ने बताया कि ये फुटबॉल खिलाड़ी जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और थाईलैंड जैसी जगहों से आकर फिल्म का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भारत आने में कुछ समस्याएं हैं। उनके यहां लॉकडाउन होने के कारण वो 'मैदान' का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। बताया गया है कि इस फिल्म में कई सारे फुटबॉल मैचों की सीरीज देखने को मिल सकती है। इसमें भारत का मुकाबला अन्य देशों के खिलाड़ियों से होगा।
काफी मुश्किल भरा है फिल्म का यह शेड्यूल
अमित ने बताया था, ''थाईलैंड के खिलाड़ी पहले से भारत में हैं। वे कोरोना से मेरी रिकवरी का इंतजार कर रहे हैं। हम जल्द उनके साथ शूटिंग शुरू करेंगे। इसके बाद हम अन्य देशों के साथ हर मैच के बीच एक ब्रेक के साथ मैच के सीन्स को शूट करेंगे। यह काफी मुश्किल शेड्यूल है।" उन्होंने बताया कि वह 16 मार्च को फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले थे, लेकिन उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बाद यह नहीं हो पाया।
भारतीय फुटबॉल के सुनहरे लम्हों पर आधारित सच्ची कहानी है 'मैदान'
अमित ने आगे बताया कि सभी फुटबॉल मैचों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शूट किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि क्वालिटी को लेकर कोई समझौता नहीं होगा। उनका मानना है कि वह उस स्तर की फिल्म बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे भारत को गर्व होगा। अमित की फिल्म 'मैदान' भारतीय फुटबॉल के सुनहरे लम्हों पर आधारित सच्ची कहानी है। खबरो की मानें तो अब 4 अप्रैल से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
महान फुटबॉल कोच सईद अब्दुल रहीम के किरदार में दिखेंगे अजय
इस फिल्म में अजय एक फुटबॉल कोच सईद अब्दुल रहीम के किरदार में दिखने वाले हैं। महान कोच सैयद को भारतीय फुटबॉल जगत के पिता के तौर पर जाना जाता है। सैयद 1950 से 1963 तक भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मैनेजर थे। उन्हें आधुनिक भारतीय फुटबॉल का वास्तुकार भी कहा जाता है। फिल्म में अभिनेत्री प्रियामणि, गजराज राव और बंगाली अभिनेता रुद्रनील घोष भी दिखेंगे। फिल्म की पटकथा साईविन क्वाद्रास और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं।