रिव्यू: केवल सलमान खान के फैंस ही देख सकते हैं 'राधे'
सलमान खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'राधे' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, जो आखिरकार ईद पर खत्म हो गया है। उनकी यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज हो चुकी है। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम सोहेल खान, अतुल अग्निहोत्री और सलमान ने संभाला है। फिल्म में सलमान के अलावा दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ और गौतम गुलाटी जैसे कई कलाकार नजर आए हैं। आइए जानते हैं कैसी है 'राधे'।
जानिए कैसी है फिल्म की कहानी
कोरियाई फिल्म 'द आउटलॉज' से प्रेरित 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की कहानी मुंबई के एक सबसे शानदार पुलिस अफसर राधे की है, जो अपने अंदाज में दुश्मनों का खात्मा करता है। मुंबई में ड्रग्स के कारण हाहाकार मचा है। 10वीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे तक ड्रग्स के आदी होकर अपना भविष्य खराब कर रहे हैं। मुंबई में ड्रग माफियों का कब्जा देख सस्पेंड हो चुके राधे को दोबारा ड्यूटी पर बुलाया जाता है, जो सबका काम-तमाम करता है।
मुंबई से ड्रग्स का सफाया करता है राधे
दिल्ली से मुंबई आया खतरनाक ड्रग माफिया राणा (रणदीप हुड्डा) पूरे शहर को नशे की आड़ में तबाह करना चाहता है। पुलिस फोर्स राणा को खोजने में नाकाम है और जनता परेशान है। ऐसे में उससे निपटने आता है सस्पेंडेड एनकाउंटर स्पेशलिस्ट राधे, जिसने 97 एनकाउंटर किए हैं और जिसका 23 दफा ट्रांसफर हो चुका है। राधे की वापसी से राणा की तलाश तेजी से शुरू होती है और फिर देखने को मिलती है राणा और राधे की जबरदस्त लड़ाई।
कैसा रहा फिल्म में सलमान का काम?
सलमान अपनी फिल्में केवल फैंस के लिए बनाते हैं और बस अब एक बार फिर फैंस को उनका स्वैग और स्टाइल सब पसंद आने वाला है। हर सीन में उनका स्वैग और स्टार पावर कूट-कूटकर डाली गई है, शायद वहां भी, जहां इसकी कोई जरूरत नहीं है। बेशक सलमान के कुछ एक्शन सीन दिल जीतते हैं, लेकिन फिल्म में उनके कुछ कॉमेडी सीन थोपे हुए से लगते हैं। दूसरी तरफ कहीं-कहीं पर सलमान की डायलॉगबाजी सिरदर्द लगती है।
कलाकारों की फौज में शातिर ड्रग माफिया बने रणदीप ने जीता दिल
'राधे' में सितारों की पूरी बारात है। जैकी श्रॉफ, सुधांशु पांडे, गौतम नामदेव, दर्शन जरीवाला, सिद्धार्थ जाधव, अर्जुन कानूनगो, विश्वजीत प्रधान, प्रवेश राणा, शावर अली, इहाना ढिल्लों को तो मानों थोक में निपटा दिया गया है। कलाकारों की भीड़ में शातिर और निर्दयी ड्रग माफिया राणा (रणदीप हुड्डा) के लुक और अभिनय के आगे सब फीके नजर आते हैं, यहां तक कि फिल्म के हीरो राधे भी। यह कहना गलत नहीं कि फिल्म में विलेन ने बाजी मार ली है।
नहीं जमी दिशा और सलमान की जोड़ी
फिल्म में दिशा पटानी शो पीस बनकर रह गई हैं। बेशक वह इस फिल्म की हीरोइन हैं, लेकिन इसमें उनकी एंट्री महज रिक्त स्थान भरने जैसी है। उन्होंने इसमें बस ग्लैमर बढ़ाने का काम किया है। दिशा की फिल्म में क्या जरूरत है, इसका जवाब सिर्फ डायरेक्टर के पास ही है। खासकर सलमान के साथ दिशा की जोड़ी फिल्म में बहुत अटपटी लगती है। स्क्रीन पर दिशा के आगे सलमान काफी उम्रदराज नजर आते हैं।
क्या निर्देशन की कसौटी पर खरे उतरे प्रभुदेवा?
प्रभुदेवा एक बेहतरीन निर्देशक हैं। ऐसे में अगर स्क्रिप्ट कसी हुई होती तो वह फिल्म को बेहतर बना सकते थे। हालांकि, उन्होंने कहानी को कम समय में बेहतर तरह से पर्दे पर परोसने और मसाला फिल्म का हर फॉर्मूला घोलने की कोशिश की, लेकिन फिल्म देखने के बाद आप यही कहेंगे कि सलमान संग उनकी पिछली फिल्म 'दबंग' ज्यादा अच्छी थी। दरअसल, ड्रग्स एक गंभीर समस्या है, जिसे दिखाने के लिए एक अच्छी पटकथा और बेहतर निर्देशन की जरूरत थी।
कैसा है फिल्म का संगीत?
'राधे' का संगीत भी कुछ खास नहीं है। फिल्म के जिस गाने को लेकर सबसे ज्यादा हो-हल्ला मचा हुआ था, वो था 'सीटीमार'। यही गाना ठीक क्लाइमैक्स से पहले आकर फिल्म का मजा खराब कर देता है। हिमेश रेशमिया के गाने 'दिल दे दिया' में जैकलीन फर्नांडिज को थिरकने का मौका मिलता है, जो श्रीदेवी की नकल करने की पूरी कोशिश करती हैं, लेकिन उन्हें देख आप यकीनन यही कहेंगे कि यह काम उनके बस की बात नहीं।
देखें या ना देखें
'राधे' में एक्शन, रोमांस, ड्रामा सब है। कोरोना महामारी के इस माहौल में जहां फिलहाल सभी लोग घर पर कैद हैं। ऐसे में बिना दिमाग लगाए आप यह फिल्म देख सकते हैं और अगर आप सलमान खान के फैन हैं तो यह फिल्म आप ही के लिए है। सलमान के ज्यादातर प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर फिल्म राधे' को धमाकेदार और सलमान की अब तक की सबसे अच्छी फिल्म बताया है, लेकिन हम 'राधे' को दे रहे हैं डेढ़ स्टार।