वाजिद के निधन के दस दिन बाद कंपोज हुआ सलमान की 'अंतिम' का गाना- साजिद
क्या है खबर?
संगीत की दुनिया में साजिद-वाजिद की जोड़ी का नाम बड़े अदब से लिया जाता है। इस जोड़ी ने बॉलीवुड को कई लोकप्रिय संगीत दिए हैं।
पिछले साल म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान के निधन के बाद आखिरकार यह जोड़ी टूट गई।
अब दिवंगत वाजिद के भाई साजिद खान ने खुलासा किया है कि वाजिद के निधन के दस दिन बाद उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' के सॉन्ग को कंपोज किया था।
रिपोर्ट
गाने को कंपोज करते वक्त हताश थे साजिद
बॉलीवुड हंगामा को साजिद ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने भाई के निधन के महज दस दिनों बाद सलमान की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' के गाने को कंपोज किया था।
साजिद ने कहा, "जो गाने अभी 'अंतिम' में आने वाले हैं, उसमें जिस तरह की धुनें आ रही हैं, उससे मैं हैरान हूं। मैं उस वक्त काफी हताश था और मुझे लगता है कि यह गाना वाजिद के निधन के एक हफ्ते या दस दिनों बाद कंपोज हुआ था।"
बयान
जब मैंने मां को यह गाना सुनाया, तो मां रोने लगी- साजिद
साजिद ने बताया कि 'अंतिम' के गाने को कंपोज करते वक्त वह मुश्किल समय से गुजर रहे थे।
उन्होंने कहा, "जब मैंने उस गाने को कंपोज किया, तो सोचा कि यह कैसे संभव हुआ? जब मैंने अपनी मां को यह गाना सुनाया, तो मां रोने लगी थी। उसने कहा कि यह तुम नहीं हो, यह वाजिद है।"
वाजिद की आखिरी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' 13 मई को रिलीज हुई है। इसके टाइटल ट्रैक को साजिद ने गाया था।
जानकारी
'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में दिखेंगे ये कलाकार
'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में सलमान के अलावा उनके बहनोई आयुष शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है।
इस फिल्म में सलमान एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें सलमान के साथ उनके बहनोई आयुष को जबरदस्त एक्शन में देखा जाएगा।
फिल्म का प्रोडक्शन सलमान की प्रोडक्शन कंपनी 'सलमान खान फिल्म्स' करेगी।
करियर
साजिद-वाजिद की जोड़ी ने इन फिल्मों में किया काम
31 मई, 2020 को वाजिद दिवंगत हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट में पुष्टि की गई थी कि वाजिद कोरोना वायरस से संक्रमित थे।
सलमान की 'वॉन्टेड', 'दबंग' और 'एक था टाइगर' जैसी सफल फिल्मों में साजिद-वाजिद की संगीतकार जोड़ी ने काम किया था।
साजिद-वाजिद की जोड़ी ने साल 1998 में 'प्यार किया तो डरना क्या' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। 'गर्व', 'तेरे नाम', 'तुमको ना भूल पाएंगे' व 'पार्टनर' जैसी फिल्मों में उन्होंने काम किया था।