Page Loader
ठंडे बस्ते में गई राजकुमार गुप्ता की सलमान अभिनीत फिल्म 'ब्लैक टाइगर'
ठंडे बस्ते में गई सलमान अभिनीत 'ब्लैक टाइगर'

ठंडे बस्ते में गई राजकुमार गुप्ता की सलमान अभिनीत फिल्म 'ब्लैक टाइगर'

Mar 11, 2022
05:19 pm

क्या है खबर?

पिछले साल ऐसी खबरें आई थीं कि सलमान खान राजकुमार गुप्ता की फिल्म 'ब्लैक टाइगर' में नजर आएंगे। यह बायोपिक फिल्म है, जिसका निर्देशन राजकुमार करने वाले थे। कहा जा रहा है कि यह ब्लैक टाइगर के नाम से चर्चित भारतीय जासूस रवींद्र कौशिक की बायोपिक फिल्म होगी। मेकर्स ने इसके राइट्स भी हासिल कर लिए थे। अब सुनने में आ रहा है कि मेकर्स ने इस फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

रिपोर्ट

राजकुमार ने 'ब्लैक टाइगर' प्रोजेक्ट को बंद कर दिया- सूत्र

पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान अभिनीत राजकुमार की फिल्म 'ब्लैक टाइगर' ठंडे बस्ते में चली गई है। एक सूत्र ने बताया, "राजकुमार ने 'ब्लैक टाइगर' प्रोजेक्ट को बंद कर दिया है। रवींद्र कौशिक की भावनात्मक और उल्लेखनीय कहानी को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित करने के लिए जो अधिकार उन्होंने पांच साल पहले उनके परिवार से खरीदे थे, अब समाप्त हो गए हैं। फिल्ममेकर्स ने इसे रिन्यू नहीं किया है, क्योंकि उन्हें लगता है कि फिल्म नहीं बनेगी।"

राइट्स

रवींद्र के परिवार को राइट्स वापस लौटाएंगे निर्देशक राजकुमार

सूत्र ने आगे बताया कि सलमान ने एक और जासूसी पर आधारित फिल्म में काम करने की इच्छा जताई थी, जबकि उनके खाते में पहले से ही यशराज फिल्म्स की सबसे बड़ी स्पाई फ्रेंचाइजी 'टाइगर' है। एक्टिंग के साथ-साथ वह रवींद्र की बायोपिक को को-प्रोड्यूस करने वाले थे। खबरों की मानें तो फिल्म के भविष्य पर कोई स्पष्टता नहीं है, इसलिए निर्देशक राजकुमार ने रवींद्र के परिवार को राइट्स वापस लौटाने का निर्णय लिया है।

जानकारी

अन्य प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देंगे राजकुमार

कहा जा रहा है कि राजकुमार अब यह फिल्म नहीं बनाना चाहते। उनका ध्यान किसी और प्रोजेक्ट में लग गया है। वह सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म के साथ-साथ एक स्ट्रीमिंग कंपनी के लिए वेब शो पर काम कर रहे हैं।

परिचय

जानिए कौन थे जासूस रवींद्र कौशिक

रॉ एजेंट रवींद्र की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। रवींद्र को भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ब्लैक टाइगर का खिताब दिया था। जब रवींद्र को मिशन पूरा करने के लिए पाकिस्तान भेजा गया, तो उन्होंने नाम और धर्म बदल लिया। पाकिस्तानी अधिकारियों को चकमा देने के लिए उन्होंने अपना खतना भी कराया। 1979 से 1983 तक उन्होंने भारतीय रक्षा बलों को काफी अहम सूचना मुहैया करायी, जिसके कारण उनका नाम ब्लैक टाइगर रखा गया था।

वर्कफ्रंट

ये हैं सलमान की आने वाली फिल्में

सलमान 'मास्टर' की हिन्दी रीमेक में नजर आ सकते हैं। 'टाइगर 3' में भी सलमान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस फिल्म में एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ उनकी जोड़ी नजर आएगी। वह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। 'कभी ईद कभी दिवाली' और 'नो एंट्री 2' भी उनके खाते से जुड़ी हुई है। इसके अलावा वह 'बजरंगी भाईजान 2' में भी अपना जलवा दिखाने वाले हैं।