कोरोना काल में मदद के लिए फिर आगे आए सलमान, स्टंट कलाकारों की सहायता करेंगे
क्या है खबर?
कोरोना महामारी में कई बॉलीवुड सितारों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। सलमान खान भी हरसंभव मदद कर रहे हैं। वह इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की भी मदद कर रहे हैं।
अब सलमान इंडस्ट्री के स्टंट कलाकारों की मदद करने को आगे आए हैं। पिछले दिनों मूवी स्टंट आर्टिस्ट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी और एक्शन डायरेक्टर एजाज गुलाब ने मदद की उम्मीद जताई थी और अब सलमान ने मदद की पेशकश की है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
सहायता
स्टंट कलाकार एसोसिएशन के लिए सलमान ने नेटफ्लिक्स से मिलाया हाथ
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक सलमान ने नेटफ्लिक्स इंडिया के साथ फिल्म स्टंट आर्टिस्ट एसोसिएशन से जुड़े कलाकारों की मदद के लिए हाथ मिलाया है।
एजाज ने बताया कि उनके एसोसिएशन को अभी तक किसी भी तरह की मदद नहीं मिली थी, लेकिन अब सलमान खान ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है।
जिसके बाद वह पैसे अपने सदस्यों के खाते में ट्रांसफर कर रहे हैं। इस मदद से उन सदस्यों को राहत मिली है, जो घर पर बेरोजगार बैठे हैं।
मदद
सलमान ने इससे पहले उठाई थी फिल्म इंडस्ट्री के 25,000 श्रमिकों की जिम्मेदारी
सलमान ने पिछले महीने 25,000 श्रमिकों की मदद की थी। उन्होंने प्रत्येक श्रमिक के खाते में 1,500 रुपये जमा कराए थे। इन श्रमिकों में खासतौर पर सिने कर्मचारी (तकनीशियन, मेकअपमैन, स्टंटमैन और स्पॉटबॉय) शामिल थे।
दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर में शूटिंग का काम पूरी तरह बंद हो गया था, जिसके चलते हजारों श्रमिक आर्थिक संकट से जूझ रहे थे।
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने इसके लिए सलमान का शुक्रिया भी अदा किया था।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं सलमान
सलमान फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें वह अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते दिखेंगे।
दूसरी तरफ कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'टाइगर 3' से वह पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं। आयुष शर्मा अभिनीत फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' में भी सलमान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
इसके अलावा वह शाहरुख खान अभिनीत 'पठान' और आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में भी एक छोटी लेकिन खास भूमिका निभाने वाले हैं।
स्थिति
देश में कैसे हैं कोरोना के मौजूदा हालात?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,32,364 नए मामले सामने आए और 2,713 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,85,74,350 हो गई है।
इनमें से 3,,40,702 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक 57,91,413 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 97,394 लोगों की मौत हुई है।