आदित्य चोपड़ा और श्रीधर राघवन ने लिखी सलमान की 'टाइगर 3' की पटकथा

सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' इस साल काफी चर्चा में है। 'टाइगर' फ्रेंचाइची की फिल्मों को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली है। इस आने वाली फिल्म में सलमान को भरपूर एक्शन के अवतार में देखा जाएगा। अब इस फिल्म से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आ रही है। खबरों की मानें तो इस फिल्म की पटकथा यशराज फिल्म्स के हेड आदित्य चोपड़ा और मशहूर लेखक श्रीधर राघवन ने लिखी है। आइए जानें पूरी खबर।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान की 'टाइगर 3' की पटकथा को आदित्य और राघवन द्वारा लिखा गया है। एक सूत्र ने बताया, "आदित्य ने फिल्म 'टाइगर 3' की कहानी को राघवन के साथ लिखने का फैसला किया था। बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक इस फ्रेंचाइजी की विरासत को आगे बढ़ाने को लेकर आदित्य और राघवन ने काफी सावधानी बरती है। उन्होंने अलग-अलग आइडिया पर काम किया है।"
सूत्र ने बताया कि कई आइडिया पर विचार करने के बाद फिल्म की पटकथा को तैयार किया गया है। 'टाइगर 3' की कहानी के कॉन्सेप्ट को 2018 से ही तैयार किया जा रहा था। फिल्म की कहानी में दिखाया जाएगा कि कैसे फिल्म के अहम पात्र टाइगर और जोया अलग-अलग देशों की यात्रा करते हैं। फिल्म के अहम हिस्से की शूटिंग यूरोपीय देशों में होगी। इसलिए फिल्म की टीम लॉकडाउन के प्रतिबंधों के हटने का इंतजार कर रही है।
सूत्र ने बताया कि 'टाइगर 3' और 'यशराज फिल्म्स' की पूरी टीम का टीकाकरण किया जा रहा है, ताकि प्रोजेक्ट को बिना किसी बाधा के पूरा किया जा सके। यह फिल्म 2022 में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म को संगीत प्रीतम ने दिया है।
इस फिल्म में इमरान हाशमी खलनायक की भूमिका में दिखने वाले हैं। सलमान फिल्म में एक रॉ (RAW) एजेंट अविनाश सिंह राठौर की भूमिका में दिखेंगे। कैटरीना को फिल्म में फिर से जोया की भूमिका में देखा जाएगा। एक बार फिर से प्रशंसकों को फिल्म में कैटरीना और सलमान की अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिल सकती है। 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की अन्य फिल्मों के अलावा इन दोनों को 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'भारत' में भी एक साथ देखा गया था।
'टाइगर' फ्रेंचाइजी की बात करें तो फिल्म 'एक था टाइगर' इसका पहला भाग था, जो 2012 में कबीर खान के निर्देशन में रिलीज हुआ था। फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा था और इसे बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस के मामले में भी काफी सफलता मिली थी। इसकी फिल्म सीक्वल 'टाइगर जिंदा है' 2017 में देशभर में रिलीज की गई थी। अली अब्बास जफर की इस फिल्म में कैटरीना, सलमान के साथ मुख्य भूमिका में दिखी थीं।