
सलमान खान की 'टाइगर 3' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में उपलब्ध
क्या है खबर?
सलमान खान की 'टाइगर 3' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।
इस फिल्म का दर्शक पिछले लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है। आखिरकार 'टाइगर 3' आज (12 नवंबर) सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है।
फिल्म को समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है, लेकिन अब जो खबर आ रही है उससे सलमान को झटका लगने वाला है।
'टाइगर 3' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
ऑनलाइन लीक
तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला, टेलीग्राम जैसी साइट्स पर लीक हुई फिल्म
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'टाइगर 3' मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है।
इन साइटों से लोग इस फिल्म को मुफ्त में HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं। ऐसे में इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है।
दर्शक सिनेमाघर जाकर टिकट खरीदने के बजाय घर बैठे मुफ्त में यह फिल्म देख रहे हैं।
टिकट खिड़की पर 'टाइगर 3' का मुकाबला विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' से होगा।
टाइगर 3
फिल्म 'टाइगर 3' के बारे में जानिए
'टाइगर 3' में सलमान की जोड़ी कैटरीना कैफ के साथ बनी है। फिल्म में इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में हैं।
'टाइगर 3' को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज हुई है।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान मनीष शर्मा ने संभाली है, वहीं आदित्य चोपड़ा इसके निर्माता हैं।
लंबे समय बाद दिवाली पर सलमान की फिल्म रिलीज हुई है। पिछली बार साल 2015 में उनकी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' दिवाली पर आई थी।